शादी में मजाक मस्ती के बीच आपस में भिड़ गए रिश्तेदार, किसी तरह से बची महिला की जान, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 25, 2021 14:36 IST2021-08-25T14:32:07+5:302021-08-25T14:36:46+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां शादी के माहौल में दोनों पक्ष के लोग ऐसे भिड़ते हैं कि एक महिला मंडप से बाहर जाकर गिर जाती है ।

relative playing funny game in mandap suddenly loss of balance women got in trouble | शादी में मजाक मस्ती के बीच आपस में भिड़ गए रिश्तेदार, किसी तरह से बची महिला की जान, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsशादी में खेल-खेल में भिड़ गए दोनों तरहफ के रिश्तेदारखींचातानी में मंडप में गिरते-गिरते बची महिला लोगों ने कहा -हद से ज्यादा मजाक भी अच्छा नहीं होता है

मुंबई : सोशल मीडिया पर शादी के वीडियोज खासा वायरल होते हैं । ऐसा लगता है मानो  शादी के वीडियोज शेयर करने का एक ट्रेंड सा चल पड़ है । लोगों को ऐसे वीडियोज खूब पसंद भी आते हैं । शादियों में होने वाले मस्ती-मजाक को लोग खूब पसंद करते हैं । अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी । 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि  दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे होते हैं और दोनों तरफ के रिश्तेदार के एक खेल खेल रहे होते हैं और वह खुद को दो ग्रुप्स में बांटकर एक कपड़े पर अपनी ओर खींचने में भिड़ जाते हैं । इस बीच कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर दूल्हा-दुल्हन हंसने लगते हैं और सभी हंसने लगते हैं । 

 शादी के मंडप में दूल्हा और दुल्हन बैठे होते हैं और उनके सिर के ऊपर एक चुनरी रखी जातीहै ।  इसके बाद वहां मौजूद दोनों ओर के रिश्तेदार उसे पकड़कर एक-दूसरे की तरफ खींच रहे होते हैं । इस दौरान कुछ लोगों का बैलेंस बिगड़ता है और एक महिला मंडप में गिरने से बाल-बाल बच जाती है और बाहर जाकर गिरती है ।

महज पांच सेकेंड के इस वीडियो को लोगों पसंद कर रहे हैं . कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट्स करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं ।  एक यूजर ने कहा, ऐसे खेल शादी-ब्याह की रौनक को बढ़ा देते हैं लेकिन हमें अपने आस-पास की चीजों का ख्याल रखना चाहिए । वहीं एक यूजर ने लिखा कि हद से ज्यादा मजाक नहीं करना चाहिए, वरना अंजाम बुरा भी हो सकता है । 
 

Web Title: relative playing funny game in mandap suddenly loss of balance women got in trouble

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे