राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले पर 40 दिनों तक चली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. 5 जजों की संविधान पीठ ने विवाद से जुड़े सभी पक्षों को 3 दिन के भीतर 'मोल्डिंग ऑफ रिलीफ' पर लिखित जवाब दाखिल करने को कहा है, यानी मालिकाना हक किसी एक या दो पक्ष को मिल जाए तो बचे हुए पक्षों को क्या वैकल्पिक राहत मिल सकती है.
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने बुधवार शाम 5 बजे सुनवाई खत्म करने के निर्देश दिए थे, लेकिन सभी पक्षों की दलीलें 4 बजे तक पूरी हो गईं. राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील इस मुद्दे पर 17 नवंबर से पहले फैसला आने की उम्मीद है, क्योंकि प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई इस दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
इस बीच सोशल मीडिया में लगातार अयोध्या से जुड़ी चर्चाएं चल रही हैं. कई लोगों को साथ पत्रकार भी दावा कर रहे हैं कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर बनने वाला है. कुछ ऐसा ही दावा वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने किया है.
अयोध्या पहुंचे दीपक चौरसिया ने बुधवार को राम मंदिर से जुड़ा एक ट्वीट किया जिसके चलते ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
पिछले महीने चंद्रयान-2 के समय भी दीपक चौरसिया अपने सूट की वजह से ट्रोल हो चुके हैं. इस बार राम मंदिर वाले पर ट्वीट पर यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि क्या चांद से राम मंदिर दिखेगा.