Raksha Bandhan 2023: हनुमान जी की लंबी आयु और सलामती की दुआ के साथ बहन ने भेजी राखी, पढ़े पत्र में क्या लिखा
By एस पी सिन्हा | Updated: August 31, 2023 16:32 IST2023-08-31T16:31:20+5:302023-08-31T16:32:02+5:30
Raksha Bandhan 2023: बहन ने अपने भाई महावीर जी के लिए एक प्यारी सी राखी भी भेजी है। बताया जाता है कि पटना के महावीर मंदिर में हर हफ्ते दान पेटी में आए चढ़ावे की गिनती की जाती है।

Raksha Bandhan 2023: हनुमान जी की लंबी आयु और सलामती की दुआ के साथ बहन ने भेजी राखी, पढ़े पत्र में क्या लिखा
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में स्थित ख्यातिप्राप्त महावीर मंदिर में एक अजीबो-गरीब मामल सामने आया है। दरअसल, भगवान से अपने भाई की खुशी और उसकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करने वाली एक बहन ने अब भगवान के ही लंबी उम्र और सलामती की दुआएं मांगती दिखी। एक बहन ने पत्र लिखकर भगवान महावीर की लंबी उम्र और खुशियों की प्रार्थना की है।
इसके साथ ही बहन ने अपने भाई महावीर जी के लिए एक प्यारी सी राखी भी भेजी है। बताया जाता है कि पटना के महावीर मंदिर में हर हफ्ते दान पेटी में आए चढ़ावे की गिनती की जाती है। जब दान पेटी खुला तो उसमें से ढेरों चढ़ावे निकले। साथ में कई छोटी-छोटी पुर्जियां भी निकाली। किसी ने बैंक अकाउंट लिखकर पैसे की मदद मांगी है। किसी ने दान देने की इच्छा जाहिर की है।
इन सब के बीच एक चिट्ठी भगवान हनुमान जी के लिए एक बहन के द्वारा भेजी गई है। इसमें जय श्री राम की एक प्यारी सी राखी और छोटी बहन का बड़े भाई को प्यार से लिखा हुआ एक पत्र था। हनुमान जी की इस बहन ने इस पत्र में अपना नाम और पता नहीं लिखा है। पत्र में लिखा है- "हे हनुमान जी, मेरे प्यारे से भईया। मैं आपके लिए आज राखी लेकर आई हूं।
भईया आप इस रक्षाबंधन पर इस राखी को बांध लेना, अपने दाईं कलाई पर। और आप सदा ही मुस्कुराते रहें, कभी भी उदास मत होना और कभी भी मुझसे नाराज या गुस्सा मत होना। हमेशा खुश रहना और मुस्कुराते रहना। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हमेशा से साथ देने के लिए। हर मुसीबत से बाहर निकालने के लिए। हमेशा मेरी रक्षा करने के लिए। हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाने के लिए।
हर एक चीज के लिए तहे दिल से शुक्रिया और रक्षाबंधन की ढेरो शुभकामनाएं। आपकी प्यारी बहन।" महावीर मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि दान पेटी में पैसे की डिमांड के लिए अक्सर कई पर्चियां आती हैं। कई बार राखियां भी आई हैं, लेकिन इस तरह हनुमान जी को अपना बड़ा भाई मानकर पत्र लिखकर किसी ने राखी आज तक नहीं भेजी थी। इस राखी को रक्षाबंधन के दिन भगवान हनुमान जी को बांध दिया गया।
