बीच सड़क पर मजेदार अंदाज में भाला फेंकती नजर आई राखी सावंत, लोगों ने कहा- अगले ओलंपिक में यही जाएंगी, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 9, 2021 15:14 IST2021-08-09T15:09:13+5:302021-08-09T15:14:01+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी सांवत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की तरह भाला फेंकती नजर आ रही है । हालांकि वह भाला के जगह डंडा लेकर सड़क पर दौड़ती है ।

Rakhi sawant does javelin throw on the street like neeraj chopra video goes viral on social media | बीच सड़क पर मजेदार अंदाज में भाला फेंकती नजर आई राखी सावंत, लोगों ने कहा- अगले ओलंपिक में यही जाएंगी, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsराखी सांवत ने नीरज चोपड़ा के स्टाइल फेंका भाला बीच सड़क में डंडा फेंककर राखी ने दिखाया अपना दम फैंस से बोली- मैंने अच्छा किया न.. कोशिश तो की

मुंबई : एक्ट्रेस राखी सावंत को किसी न किसी बहाने से सुर्खियों में रहने की आदत है तो अब जब नीरज चोपड़ा ने देश के लिए 13 सालों बाद गोल्ड जीता तो भला राखी इसमें कैसे पीछे रहती । टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने भारत के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल जीता है , जो देश के तमाम लोगों का सपना था । अब राखी भी खुद को इस जूनुन से दूर नहीं रख सकी और तभी तो राखी सावंत ने बीच सड़क पर उतरकर नीरज चोपड़ा की स्टाइल में भाला फेंकने की कोशिश की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । 

यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं । सोशल मीडिया में जो राखी सावंत का वीडियो वायरल हो रहा है । इसमें यह देखा जा सकता है कि पिंक कलर की टॉप पहनी हुई राखी सावंत बीच सड़क पर दौड़ते हुए भाले फेंकने के अंदाज में एक डंडा फेंकती हुई नजर आ रही है और आसपास मौजूद लोगों से कहती है की कोशिश तो की ना मैंने.. मैंने अच्छा किया ना । इसके बाद राखी जय हो और जय हिंद का नारा भी लगाती है ।  अंत में वह वापस अपनी गाड़ी में बाय बोलते हुए चली जाती है । उनके फैंस भी उन्हें बाय कहते हैं । राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।

इसपर एक फैन ने लिखा, 'बहुत साफ दिल की है...बाकी नौटंकी क्वीन्स से बहुत बेहतर । वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, एकदम शुद्ध दिल की .. झल्ली है, पर अच्छी है । वहीं एक दूसरे फैन ने राखी को क्यूट बताया है जबकि एक अन्य फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि वे अगले 2024 के पेरिस ओलंपिक में जाने वाली है । अबतक इस वीडियो को 40 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं ।
 

Web Title: Rakhi sawant does javelin throw on the street like neeraj chopra video goes viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे