अपने ट्वीट को लेकर घिरे राजदीप सरदेसाई, लिखा- 'CAA विरोधी रैली में गांधी व तिरंगे की तस्वीर देखी पर समर्थन रैली में तिरंगे के साथ भगवा झंडा देखा, सोचिए...'

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 27, 2019 10:55 IST2019-12-27T10:55:57+5:302019-12-27T10:55:57+5:30

देश में पिछले कई दिनों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कहीं-कहीं ये विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हुए हैं। 

Rajdeep Sardesai tweet anti CAA rally pics of Gandhi and tricolor but pro rallies saffron flag | अपने ट्वीट को लेकर घिरे राजदीप सरदेसाई, लिखा- 'CAA विरोधी रैली में गांधी व तिरंगे की तस्वीर देखी पर समर्थन रैली में तिरंगे के साथ भगवा झंडा देखा, सोचिए...'

अपने ट्वीट को लेकर घिरे राजदीप सरदेसाई, लिखा- 'CAA विरोधी रैली में गांधी व तिरंगे की तस्वीर देखी पर समर्थन रैली में तिरंगे के साथ भगवा झंडा देखा, सोचिए...'

Highlightsस्वाति गोयल शर्मा ने राजदीप के ट्वीट को शेयर करते लिखा, राजदीप जाहिर तौर पर अंधे हो गए हैं।ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि राजदीप सरदेसाई ने पत्रकारिता का स्तर गिरा दिया है।

टीवी पत्रकार एंकर राजदीप सरदेसाई अपने एक ट्वीट को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड में आ गए हैं। ट्विटर पर हैशटैग Rajdeep ट्रेंड कर रहा है। यह ट्रेंड राजदीप के आज (27  दिसंबर) सुबह किए ट्वीट के बाद चला। राजदीप ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर चल रहे विरोध पर ट्वीट किया। 

राजदीप ने ट्वीट कर लिखा, ''CAA के विरोध की हर रैली में मैंने सिर्फ महात्मा गांधी   और तिरंगे की तस्वीर को लहराते देखी। लेकिन  CAA के समर्थन रैली में तिरंगे के साथ भगवा झंडे को भी देखा गया। इसके बारे में एक बार सोचिए। आज का दिन आपका शुभ हो।''



राजदीप के इस ट्वीट को ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर और रिट्वीट किया है। स्वाति गोयल शर्मा ने राजदीप के ट्वीट को शेयर करते लिखा, राजदीप जाहिर तौर पर अंधे हो गए हैं। इसके साथ स्वाति ने एक पोस्टर भी शेयर किया है।
राजदीप ने स्वाति गोयल शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, नहीं मैम मैं अंधा नहीं हूं। मैं इन पोस्टरों या कुछ हिस्सों में हिंसा के लिए अंधा नहीं हूं, जो असमर्थनीय है। लेकिन अधिकांश CAA रैलियां शांतिपूर्ण रही हैं। हमें अपनी सोच को हटाकर सारे पक्षों पर ध्यान देना चाहिए।

ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि राजदीप सरदेसाई ने पत्रकारिता का स्तर गिरा दिया है। उन्होंने पक्षपात में आकर ये बयान दिया है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वह फालतू का एजेंडा चला रहे हैं या चलाने की कोशिश कर रहे हैं। 

देखें और लोगों की प्रतिक्रिया 

देश में पिछले कई दिनों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कहीं-कहीं ये विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हुए हैं। 

Web Title: Rajdeep Sardesai tweet anti CAA rally pics of Gandhi and tricolor but pro rallies saffron flag

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे