वक्फ काउंसिल के रईस पठान ने कुत्ते का वीडियो शेयर करके लिखा- इस तृणमूल सांसद को कोई रोको...

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 4, 2022 06:25 PM2022-02-04T18:25:18+5:302022-02-04T18:34:19+5:30

भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के केंद्रीय वक्फ परिषद के सदस्य रईस खान पठान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कुत्ते का वीडियो पोस्ट करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर विवादित टिप्पणी की है।

Rais Pathan of Waqf Council shared the video of the dog and wrote – Somebody stop this Trinamool MP… | वक्फ काउंसिल के रईस पठान ने कुत्ते का वीडियो शेयर करके लिखा- इस तृणमूल सांसद को कोई रोको...

वक्फ काउंसिल के रईस पठान ने कुत्ते का वीडियो शेयर करके लिखा- इस तृणमूल सांसद को कोई रोको...

Highlightsबीते महीने रईस पठान ने गुरुग्राम के एक प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक किया था।रुद्राभिषेक के बाद रईस पठान ने कहा था कि अब हिंदोस्तान में कोई और जिन्ना नहीं पैदा होगा।शिव मंदिर में पूजा करने पर रईस पठान का मुस्लिम समुदाय ने व्यापक विरोध किया था।

दिल्ली: सियासत में कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि जब सामाजिक जीवन में अपनी खासी छवि रखने वाली शख्सियतें भी शब्दों की गरिमा और मर्यादा को लांघते हुए ऐसी टिप्पणी कर देते हैं, जिससे राजनीति को शर्मासार होना पड़ता है।

जी हां, मौजूदा दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कुछ लोग इस तरह की टिप्पणी कर जाते हैं जो बेहद विवादास्पद होती हैं और उन टिप्पणियों की केवल भर्त्सना ही की जा सकती है। 

ऐसा ही एक विवादित मामला भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के सेंट्रल वक्फ काउंसिल के मेंबर रईस खान पठान के ट्वीट से उठा है। अक्सर अपनी टिप्पणियों से विवादों में बने रहने वाले रईस पठान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कुत्ते का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'प्लीज, कोई इस टीएमसी सांसद को रोको, यह बहुत परेशान कर रहा है।'

मालूम हो कि बीते जनवरी महीने की 18 तारीख को रईस पठान गुरुग्राम के गोकुलपुर गांव पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने महाभारतकाल के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक किया था, जिसके कारण मुस्लिम समुदाय के बीच उनका व्यापक विरोध हुआ था।

अल्पसंख्यक समुदाय का आरोप था कि एक तरफ तो गुरुग्राम प्रशासन उन्हें नमाज पढ़ने से रोक रहा है वहीं रईस पठान उनकी मांगों पर ध्यान देने की बजाय मंदिर में जाकर पूजा कर रहे हैं।

दरअसल बीते कुछ सालों में कई बार गुरुग्राम प्रशासन को सड़क पर नामज पढ़ रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को वहां से समझाबुझाकर हटाना पड़ा था, जब आपसाप के लोगों ने इस मामले में प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई थी।

वहीं मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक के बाद रईस पठान ने कहा था कि अब हिंदू-मुसलमान के बीच राजनीतिक स्वार्थ के लिए खाई पैदा करने वाले इस बात को समझ लें कि अब भारत में कोई और जिन्ना पैदा नहीं होगा।

Web Title: Rais Pathan of Waqf Council shared the video of the dog and wrote – Somebody stop this Trinamool MP…

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे