झारखंड के साहिबगंज में बिना इंजन चल रहे थे रेल डिब्बे और मालगाड़ी के रेक, टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो
By आजाद खान | Published: September 5, 2023 09:44 AM2023-09-05T09:44:08+5:302023-09-05T10:31:49+5:30
सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि मुझे जहां तक याद आता है 1996 या 1998 में ऐसा ही एक हादसा जमुई में हुए था जब एक माल गाड़ी झाझा के पास से इंजन से छूट कर पीछे की तरफ जानी शुरू हुई और आखिर में जमुई स्टेशन पर पैसेंजर ट्रैन से टकरा गई।

फोटो सोर्स: Twitter@UtkarshSingh_
Viral Video: सोशल मीडिया पर झारखंड के साहिबगंज का एक वीडियो सामने आया है। वाीडियो में बिना किसी इंजन के चार डब्बों को पटरी पर दौड़ते हुए देखा गया है। यही नहीं इन डब्बों के साथ एक मालगाड़ी के रेक को भी चलते हुए देखा गया है।
क्लिप के सामने आने के बाद ट्रेन डिब्बे रखरखाव और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसे देख यूजर्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक पटरी पर बिना किसी इंजन के चार डब्बे अपनेआप चल रहे है। इन डिब्बों के साथ एक मालगाड़ी का रेक भी दिख रहा है जो इन डब्बों के साथ ही चल रहा है। रास्ते में मौजूद लोग इन चलते डिब्बों का वीडियो बनाने लगे और इन में से एक वीडियो वायरल हो गया।
बिना इंजन के ट्रेन चलती देखी है कभी?
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 3, 2023
झारखंड के साहिबगंज में इंजन के बिना ही दौड़ती रही ट्रेन, बड़ा हादसा टला. बरहरवा रेलवे स्टेशन के साइडिंग से लुढ़ककर मेन ट्रैक पर आई बोगियाँ, भारी भीड़ के बीच रेलवे क्रॉसिंग पार की. गनीमत रही कि ट्रेन या गाड़ी से नहीं हुई टक्कर, बाल-बाल बचे… pic.twitter.com/vTV61A02po
क्ल्पि में देखा जा सकता है कि किस तरीके से ये डिब्बे चल रहे हैं और रास्ता पर लोगों के साथ गाड़ियों का भी आना जाना लगा है। कुछ लोगों को यह कहते हुए भी सुना गया है कि वे इस घटना का पूरा वीडियो बनाए। वीडियो बनाने वाले ने इस रेलवे की घोर लापरवाही बताया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह घटना कथित तौर पर झारखंड के बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर सामने आई है। वीडियो को एक्स पर ट्वीट करते हुए यूजर ने लिखा है कि बिना इंजन के ट्रेन चलती देखी है कभी? झारखंड के साहिबगंज में इंजन के बिना ही दौड़ती रही ट्रेन, बड़ा हादसा टला। बरहरवा रेलवे स्टेशन के साइडिंग से लुढ़ककर मेन ट्रैक पर आई बोगियाँ, भारी भीड़ के बीच रेलवे क्रॉसिंग पार की। गनीमत रही कि ट्रेन या गाड़ी से नहीं हुई टक्कर, बाल-बाल बचे लोग।
क्लिप को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि मुझे जहाँ तक याद आता है 1996 या 1998 में ऐसा ही एक हादसा जमुई में हुए था जब एक माल गाड़ी झाझा के पास से इंजन से छूट कर पीछे की तरफ जानी शुरू हुई और आखिर में जमुई स्टेशन पर पैसेंजर ट्रैन से टकरा गयी। एक और यूजर ने लिखा है कि अमृतकाल चल रहा... आप क्यो टोक रहे है?