ठळक मुद्देPython Attack Woman: अजगर ने किचन में घुसकर महिला को दबोचाViral Video: अजगर ने महिला पर किया हमला, अजगर का वायरल वीडियो
Python Attack Woman: अजगर अपने शिकार को मारने के लिए पहले उसे पकड़ कर अच्छे से जकड़ता है और धीरे-धीरे उसका शिकार अपना दम तोड़ देता है। ऐसा ही मामला सामने आया है किचन में अकेले काम कर रही 64 साल की महिला अरोम अरुणरोज को पीछे से आकर एक अजगर जकड़ लेता है। महिला के चिल्लाने पर उसके पड़ोसी आते और फिर हेल्पलाइन पर कॉल करते हैं इसके बाद महिला को 2 घंटें बाद बड़ी ही मुश्किल से रेस्क्यू किया जाता है। महिला ने बताया की अजगर ने उसे पैरों पर काटा और उसका गला घोंटने की कोशिश की महिला इस दौरान किचन में बर्तन धो रही थी। ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Acuteremod नाम के अकाउंट से पोस्ट किया है।