पूर्णियाः दो पत्नियों की सहमति से पति का बंटवारा, आखिर जानें किसे क्या मिला, ये है मामला
By एस पी सिन्हा | Updated: March 26, 2022 18:22 IST2022-03-26T18:22:12+5:302022-03-26T18:22:52+5:30
भवानीपुर थाना के गोडियारी निवासी एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि वह पहले से शादीशुदा होने के साथ 6 बच्चों का पिता भी हैं.

फैसले से पति और दोनों पत्नियां सहमत हो गईं और खुशी-खुशी अपने-अपने घर चली गईं. दोनों पत्नियां भी बेहद प्रसन्न थी.
पटनाः बिहार के पूर्णिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दो पत्नियों के बीच फंसे पति को राहत पाने के लिए पुलिस से मदद लेनी पड़ी है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने फैसला दिया कि पति को दोनों पत्नियों को रखना होगा.
परामर्श केंद्र पति को 15 दिन पहली पत्नी और महीने के आखिरी 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि जिले भवानीपुर थाना के गोडियारी निवासी एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि वह पहले से शादीशुदा होने के साथ 6 बच्चों का पिता भी हैं. महिला ने शख्स पर बरगला कर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था.
उनका कहना है कि अब उनका पति उन्हें साथ नहीं रखना चाहता है. जिसके बाद दोनों पत्नी और पति के बीच समझौता कराने के लिए पुलिसपरिवार परामर्श केंद्र की सहायता ली गई. परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि इस बात को सुनकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र भी कुछ देर के लिए असमंजस में पड़ गया कि अब क्या किया जाए.
फैसले के अनुसार पति दोनों का भरण-पोषण भी करना होगा. परमार्श केंद्र ने इसके साथ ही दोनों को अलग-अलग घरों में रखने का भी निर्देश दिया. तीनों में कोई इस समझौते को तोड़ न सके, इसके लिए तीनों से बॉन्ड भी भरवाया गया. इस फैसले से पति और दोनों पत्नियां सहमत हो गईं और खुशी-खुशी अपने-अपने घर चली गईं. दोनों पत्नियां भी बेहद प्रसन्न थी.