15 अगस्त की रात को पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस को बाढ़ प्रभावित आनंदपुर साहिब में सांप ने डसा, तस्वीर शेयर कर कहा-जहर का असर कम हो रहा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 19, 2023 05:56 PM2023-08-19T17:56:54+5:302023-08-19T17:58:27+5:30

भारी बारिश के कारण पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के रूपनगर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और फिरोजपुर जिलों के कई इलाकों में बाढ़ आ गई।

Punjab minister Harjot Bains was bitten snake in flood-affected Anandpur Sahib night of August 15 shared picture and said condition is better | 15 अगस्त की रात को पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस को बाढ़ प्रभावित आनंदपुर साहिब में सांप ने डसा, तस्वीर शेयर कर कहा-जहर का असर कम हो रहा...

file photo

Highlightsनदी तट के पास के निचले इलाके जलमग्न हो गए थे।आनंदपुर साहिब और नंगल में हरसा बेला, भलान, भनाम और बेला सहित कई गांव जलमग्न हो गए।जहर का असर कम हो रहा है और मेरा रक्त परीक्षण भी सामान्य आया है।

चंडीगढ़ः पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को कहा कि रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब में बाढ़ प्रभावित इलाके में बचाव अभियान के दौरान उन्हें एक जहरीले सांप ने डस लिया। बैंस ने कहा कि उन्हें 15 अगस्त की रात को सांप ने डस लिया था और अब उनकी हालत बेहतर है।

भारी बारिश के कारण पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के रूपनगर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और फिरोजपुर जिलों के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। दोनों बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद, ब्यास और सतलुज नदियों में जल स्तर बढ़ गया था, जिससे नदी तट के पास के निचले इलाके जलमग्न हो गए थे।

रूपनगर में, आनंदपुर साहिब और नंगल में हरसा बेला, भलान, भनाम और बेला सहित कई गांव जलमग्न हो गए। बैंस अपने निर्वाचन क्षेत्र आनंदपुर साहिब में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे। बैंस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, ‘‘भगवान की कृपा से, मेरे निर्वाचन क्षेत्र, श्री आनंदपुर साहिब में बाढ़ की स्थिति अब बेहतर है।’’

बैंस ने कहा, ‘‘बचाव अभियान के दौरान, 15 अगस्त की मध्यरात्रि को मुझे एक जहरीले सांप ने डस लिया, लेकिन इससे अपने लोगों की मदद करने के मेरे दृढ़ संकल्प में कोई कमी नहीं आई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भगवान की कृपा और लोगों के प्यार और आशीर्वाद से, मैं अब ठीक हूं। जहर का असर कम हो रहा है और मेरा रक्त परीक्षण भी सामान्य आया है।’’ 

Web Title: Punjab minister Harjot Bains was bitten snake in flood-affected Anandpur Sahib night of August 15 shared picture and said condition is better

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे