गजब: कबाड़ी ने खरीदी वायुसेना की छह हेलिकॉप्टर, फोटो खिंचवाने के लिए दूर-दूर से पहुंचे लोग

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 23, 2021 15:44 IST2021-06-23T15:44:27+5:302021-06-23T15:44:27+5:30

पंजाब के मानसा से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है । यहां एक कबाड़ी ने वायुसेना की छह हेलिकॉप्टर खरीद ली है और इन हेलिकॉप्टरों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं ।

punjab mansa kabadi purchased six helicopter peoples happy take selfie with it | गजब: कबाड़ी ने खरीदी वायुसेना की छह हेलिकॉप्टर, फोटो खिंचवाने के लिए दूर-दूर से पहुंचे लोग

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपंजाब के कबाड़ी ने खरीदे वायुसेना के छह हेलिकॉप्टरप्रत्येक हेलिकॉप्टर का भार लगभग 10 टन है इस हेलिकॉप्टर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं

चंडीगढ़ : आपको जानकर हैरानी होगी कि पंजाब के मानसा में एक कबाड़ी ने भारत एयरफोर्स की छह कंडम हेलीकॉप्टर खरीद ली है । एक हेलीकॉप्टर का भार लगभग 10 टन है । इन हेलीकॉप्टर में से एक मुंबई की पार्टी ने लिया है  जबकि दूसरा लुधियाना के होटल मालिक ने खरीदा है । बचे हुए हेलीकॉप्टर मानसा में खड़े हैं, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है ।  इन सभी हेलीकॉप्टरों को बोली के माध्यम से खरीदा गया है ।

आपको बता दें मानसा कि इन काबड़ियों के पास सुई से लेकर जहाज तक मिल जाएगी । इनका नाम मिट्ठू राम अरोड़ा है, इन्होंने 6 कंडम हेलीकॉप्टर खरीदे हैं । जिसमें से तीन उन्होंने बेच दिया और तीन उनके पास है । उन्होंने यह भी बताया है की नीलामी होने के बाद इन हेलीकॉप्टरों को ट्रोलियों के सहारे मानसा तक लाया गया । कोरोना महामारी की वजह से यह उनके पास ये काफी लेट पहुंचे हैं । वायुसेना ने इन हेलीकॉप्टरों को बेचने के लिए ऑनलाइन टेंडर मांगा था ।

हेलीकॉप्टर को इतने पास से देखकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था । लोग कभी पास हेलीकॉप्टर को देख रहे थे तो कभी उसके अंदर बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे । मिट्ठू राम ने बताया कि उन्होंने पहली बार हेलीकॉप्टर खरीदा है तो जैसे गांव के लोगों को पता चला कि हेलीकॉप्टर आया है तो इसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई । लोग दूर-दूर से इस हेलीकॉप्टर को देखने आ रहे हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्ठू राम ने हेलीकॉप्टर खरीद कर गांव की शान बढ़ा दी है ।
 

Web Title: punjab mansa kabadi purchased six helicopter peoples happy take selfie with it

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे