पुणे का इंजीनियर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भरेगा नामांकन, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद बनाया मन

By भाषा | Published: July 22, 2019 10:25 AM2019-07-22T10:25:47+5:302019-07-22T10:25:47+5:30

पुणे में एक विनिर्माण फर्म में मैनेजर के रूप में कार्यरत गजानंद होसले 23 जुलाई को कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष रमेश बागवे को अपना आवेदन पत्र जमा करने की योजना बना रहे हैं। होसले ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अड़े हैं।

Pune engineer will file nomination for congress president post after resignation of rahul gandhi | पुणे का इंजीनियर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भरेगा नामांकन, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद बनाया मन

पुणे का इंजीनियर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भरेगा नामांकन, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद बनाया मन

पुणे के 28 वर्षीय एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने की इच्छा व्यक्त की है। राहुल गांधी द्वारा अपना इस्तीफा सार्वजनिक करने के बाद कांग्रेस को अपने नए अध्यक्ष पर फैसला करना अभी बाकी है और इसी बीच इस इंजीनियर ने इस पद पर आवेदन करने की इच्छा व्यक्त की है।

पुणे में एक विनिर्माण फर्म में मैनेजर के रूप में कार्यरत गजानंद होसले 23 जुलाई को कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष रमेश बागवे को अपना आवेदन पत्र जमा करने की योजना बना रहे हैं। होसले ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अड़े हैं।

पार्टी इस बात को लेकर असमंजस में है कि किसे नया पार्टी प्रमुख नियुक्त किया जाए और ऐसे में मैं इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने से पहले मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता की प्रक्रिया पूरी कर लूंगा।’’ 

Web Title: Pune engineer will file nomination for congress president post after resignation of rahul gandhi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे