प्रयागराजः अस्पताल से एंबुलेंस नहीं, पिता को अपने बेटे का शव बारिश के बीच कंधे पर रखकर करीब दो किमी पैदल चलना पड़ा, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 3, 2022 10:13 PM2022-08-03T22:13:19+5:302022-08-03T22:15:09+5:30

बजरंगी यादव ने बताया कि उनके 14 वर्षीय बेटे शुभम को करंट लग गया था जिसके बाद उसे स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) ले गए थे जहां इलाज के दौरान उनके बेटे की मृत्यु हो गई।

Prayagraj Father forced to carry son's dead body on shoulder after hospital denies ambulance see video | प्रयागराजः अस्पताल से एंबुलेंस नहीं, पिता को अपने बेटे का शव बारिश के बीच कंधे पर रखकर करीब दो किमी पैदल चलना पड़ा, देखें वीडियो

उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और जांच में यदि कोई लापरवाही पाई जाती है तो जवाबदेही तय कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

Highlightsअस्पताल से नये पुल तक शव लेकर पैदल गए।सैन्य कर्मियों ने एक एंबुलेस रुकवा कर शव को उसमें रखवाया। जिलाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वह उपलब्ध नहीं थे।

प्रयागराजः जिले में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिलने पर मंगलवार को एक पिता को अपने बेटे का शव बारिश के बीच कंधे पर रखकर करीब दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।

बजरंगी यादव ने बताया कि उनके 14 वर्षीय बेटे शुभम को करंट लग गया था जिसके बाद उसे स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) ले गए थे जहां इलाज के दौरान उनके बेटे की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस चालकों से संपर्क किया गया तो उन्होंने पैसे मांगे तथा पैसा नहीं होने की वजह से वह अपने बेटे का शव कंधे पर रखकर घर के लिए निकल पड़े और अस्पताल से नये पुल तक शव लेकर पैदल गए।

उन्होंने बताया कि नये पुल पर सैन्य कर्मियों ने एक एंबुलेस रुकवा कर शव को उसमें रखवाया और फिर वह शव लेकर अपने गांव करछना पहुंचे। इस बाबत जिलाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वह उपलब्ध नहीं थे।

इस मामले पर प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि इस मामले की एक उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और जांच में यदि कोई लापरवाही पाई जाती है तो जवाबदेही तय कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: Prayagraj Father forced to carry son's dead body on shoulder after hospital denies ambulance see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे