Pratapgarh Crime News: फर्जी अभिलेखों के सहारे 26 वर्षों से सरकारी स्कूल में नौकरी, योगी सरकार ने किया सेवा समाप्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2023 05:51 PM2023-11-18T17:51:19+5:302023-11-18T17:52:10+5:30

Pratapgarh Crime News: चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी अभिलेख पर नौकरी करने की शिकायत की थी।

Pratapgarh Crime News Working in government school for 26 years help of fake records Yogi government terminated his service | Pratapgarh Crime News: फर्जी अभिलेखों के सहारे 26 वर्षों से सरकारी स्कूल में नौकरी, योगी सरकार ने किया सेवा समाप्त

सांकेतिक फोटो

Highlightsशिकायत पर नोटिस जारी कर आरोपी से हाईस्कूल के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र मांगे गये।जन्मतिथि 28 अक्टूबर 1958 थी। जन्मतिथि बदल कर 28, अक्टूबर 1964 कर ली थी।

Pratapgarh Crime News: उत्तर प्रदेेश के प्रतापगढ़ जिले में फर्जी अभिलेखों के सहारे 26 वर्षों से सरकारी स्कूल में सेवारत एक शिक्षक को बर्खास्त (सेवा समाप्त) कर दिया गया। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि विकास खण्ड विहार क्षेत्र के कल्यानगढ़ नगरहन का पुरवा निवासी नन्द किशोर इसी विकास खण्ड के अतरसुई प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात था, जिसके विरुद्ध गांव के ही चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी अभिलेख पर नौकरी करने की शिकायत की थी।

सिंह ने बताया कि शिकायत पर नोटिस जारी कर आरोपी से हाईस्कूल के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र मांगे गये। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र के सत्यापन में खुलासा हुआ कि नन्द किशोर 1975 में हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुआ था और उसे 48 अंक मिले थे। उसकी जन्मतिथि 28 अक्टूबर 1958 थी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबिक फिर दूसरी बार उसने 1984 में हाईस्कूल की परीक्षा दी, जिसमें उसे 312 अंक मिले, लेकिन इस बार उसने अपनी जन्मतिथि बदल कर 28, अक्टूबर 1964 कर ली थी। सिंह ने कहा कि उसकी नियुक्ति 31, जुलाई 1997 में सहायक शिक्षक के पद पर हुई और 26 वर्ष की सेवा के बाद फर्जी अभिलेख के खुलासे के बाद शुक्रवार को उसे बर्खास्त कर दिया गया।

Web Title: Pratapgarh Crime News Working in government school for 26 years help of fake records Yogi government terminated his service

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे