Viral Video: रेस्तरां ने कहा- "आओ... मुफ्त 'हलीम' खाओ", लोगों की भीड़ ने मचा दी अफरा-तफरी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 13, 2024 10:14 AM2024-03-13T10:14:24+5:302024-03-13T10:22:26+5:30

तेलंगाना की राजधानी में बीते मंगलवार शाम में उस समय भारी अफरा-तफरी मच गई, जब मलकपेट के एक रेस्तरां में मुफ्त हलीम लेने के लिए उमड़ी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 

Police resorted to lathi charge to control the chaos caused by the restaurant's distribution of free Haleem in Hyderabad | Viral Video: रेस्तरां ने कहा- "आओ... मुफ्त 'हलीम' खाओ", लोगों की भीड़ ने मचा दी अफरा-तफरी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पीटीआई

Highlightsहैदराबाद के रेस्तरां में मुफ्त हलीम लेने के लिए उमड़ी भीड़ मुफ्त हलीम लेने के लिए उमड़ी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्जपुलिस ने रेस्तरां के खिलाफ सार्वजनिक अव्यवस्था फैलाने का केस दर्ज किया है

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी में बीते मंगलवार शाम में उस समय भारी अफरा-तफरी मच गई, जब मलकपेट के एक रेस्तरां में मुफ्त हलीम लेने के लिए उमड़ी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि रेस्तरां के प्रबंधन ने रमजान के पहले दिन जनता को मुफ्त हलीम देने का फैसला किया है। हालांकि, होटल प्रबंधन हलीम लेने के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में असमर्थ रहा और बाद में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।

समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्तरां के बाहर सैकड़ों लोग मुफ्त हलीम के लिए इकट्ठा हुए हैं। वीडियो फुटेज से हलीम बांटने वाले रेस्तरां की पहचान 'आज़ेबो' के नाम से हुई है।

इस संबंध में मलकपेट इंस्पेक्टर यू श्रीनिवास ने रोड पर लोगों के अत्यधिक संख्या में खड़े हो जाने के कारम यातायात की समस्या आ गई थी, जिसे दूर करने के लिए हमने लाठी चार्ज किया और सड़क बाधित करने के लिए रेस्तरां प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा, “होटल प्रबंधन ने मुफ्त हलीम देने के बारे में पुलिस को पहले से सूचित नहीं किया था और न उनके द्वारा पुलिस से कोई अनुमति ली गई थी। इसलिए हमने होटल के खिलाफ यातायात में बाधा उत्पन्न करने के लिए मामला दर्ज किया है।"

मालूम हो कि हलीम एक भोज्य पदार्थ है, जो दाल, मांस, गेहूं और मसालों के मिश्रण से बनाया जाता है।

Web Title: Police resorted to lathi charge to control the chaos caused by the restaurant's distribution of free Haleem in Hyderabad

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे