VIDEO: पुलिस ने की बेसहारा बुजुर्ग की मदद, दाढ़ी बाल कटवा कर गिफ्ट में दिए कपड़े
By वैशाली कुमारी | Updated: October 3, 2021 15:55 IST2021-10-03T15:53:06+5:302021-10-03T15:55:13+5:30
सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहने हुए शख्स एक बुजुर्ग की मदद करते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों को पुलिस का यह काम काफी पसंद आया है।
पुलिस हमारी मित्र होती है। इन्हीं की वजह से हम अपने शहर गांव में चैन से घरों पर बैठे रहते हैं। पुलिस के काम की सराहना करनी चाहिए। कुछ ऐसे ही सराहनीय काम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहने हुए शख्स एक बुजुर्ग की मदद करते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Our police force does have a lot of amazing people…. pic.twitter.com/4UYCzYUJaJ
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 2, 2021
दरअसल ट्विटर पर कारोबारी हर्ष गोयनका ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारी पुलिस फोर्स में बहुत ही अमेजिंग लोग हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस की वर्दी पहने हुए शख्स ने एक बेसहारा बुजुर्गों को सहारा दिया और उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी मूछ को कटवा नए कपड़े गिफ्ट भी किए ।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 13 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों को पुलिस का यह काम काफी पसंद आया है। कुछ यूजर कह रहे हैं कि पुलिस को इस बात का क्रेडिट भी मिलना चाहिए। हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि ये वीडियो कहां फिल्माया गया है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि वह वीडियो पंजाब पुलिस का है। वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि उस शख्स की वर्दी पर पीपी लिखा है।