पीएम मोदी पहुंचे चेन्नई तो ट्रेंड करने लगा #gobackmodi, जानें लोग क्यों कर रहे हैं प्रधानमंत्री की आलोचना

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 30, 2019 10:09 IST2019-09-30T10:09:41+5:302019-09-30T10:09:41+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आईआईटी मद्रास अनुसंधान पार्क में स्टार्ट-अप्स पर प्रदर्शनी भी देखेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी आईआईटी-मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि भी होंगे।

PM Narendra Modi reaches chennai for IIT Madras twitter says GO Back Modi | पीएम मोदी पहुंचे चेन्नई तो ट्रेंड करने लगा #gobackmodi, जानें लोग क्यों कर रहे हैं प्रधानमंत्री की आलोचना

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया ट्विटर

Highlightsपीएम मोदी के चेन्नई पहुंचते ही सोशल मीडिया पर #gobackmodi (मोदी वापस जाओ) ट्रेंड करने लगा।चेन्नई पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'चेन्नई आकर हमेशा मुझे बहुत खुशी होती है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (30 सितंबर) सुबह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) के दीक्षांत समारोह में शामिल लेंगे और सिंगापुर-भारत हैकथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में कहा कि विश्व को भारत से बहुत उम्मीदें हैं, हम देश को इतना महान बनाएंगे कि यह दुनिया के लिए उपयोगी साबित हो। पीएम मोदी के चेन्नई पहुंचते ही सोशल मीडिया पर #gobackmodi (मोदी वापस जाओ) ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड के साथ लोग कह रहे हैं कि पूरे तमिलनाडु वाले नहीं चाहते हैं कि आप यहां आए। लोगों का कहना है कि आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह पीएम मोदी का क्या काम है। 

#gobackmodi ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग चल रहा है। लोग कह रहे हैं कि तमिलनाडु के लोग इस बार बिल्कुल सही हैं। इस हैशटैग के साथ लोगों का कहना है कि पीएम मोदी सिर्फ झूठ का पुलिंदा बांधते हैं। इस ट्रेंड के साथ अभी-तक(खबर लिखे जाने तक) 20 हजार लोगों ने ट्वीट किया है। 


एक यूजर ने लिखा, तमिलनाडु का पूरा कैबिनेट पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुका है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, और  पूरे तमिलनाडु वाले #gobackmodi ट्रेंड करवा रहे हैं। 

 

देखें चेन्नई पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा? 

चेन्नई पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'चेन्नई आकर हमेशा मुझे बहुत खुशी होती है। 2019 के चुनाव के बाद यह मेरी राज्य की पहली यात्रा है। मैं इस गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए आप सभी का आभारी हूं।'

Web Title: PM Narendra Modi reaches chennai for IIT Madras twitter says GO Back Modi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे