नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी बलों के बीच हिंसक झड़प के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (bipin rawat) के साथ शुक्रवार (3 जुलाई) को लेह पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे लेह पहुंचे। पीएम मोदी के लेह पहुंचने के फौरन बाद ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ गए हैं। देश के जवानों का हौसला बढ़ाने और ग्राउंड सिचुएशन को खुद देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अचानक लद्दाख दौरे पर जाना सबको हैरान कर गया। लेकिन सोशल मीडिया यूजर इसकी जमकर तरीफ कर रहे हैं। सैकड़ों यूजर ने लिखा है कि पीएम मोदी से सीखना चाहिए लीडरशिप किसे कहते हैं। पीएम मोदी सामने से लीड करने वालों में से हैं।
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ (Pushpendra Kulshreshtha) के फैन पेज ने लिखा है, 'बब्बर शेर ग्राउंड पर आया'
एक यूजर ने यूरी फिल्म का डॉयलग शेयर किया है और लिखा है- "भारतीय सेना ने जंग शुरू नहीं की थी, लेकिन हम इसे खत्म कर देंगे।
देखें अन्य लोगों की प्रतिक्रिया
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी पीएम मोजी की तारीफ की है।
तवलीन सिंह अरोड़ ने लिखा, भारत और चीन के बीच यही अंतर है। एक प्रधानमंत्री जो अपने सैनिकों और एक ऐसे देश के साथ समय बिताता है। और एक जो अपने लोगों को भी स्वीकार नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर फिल्म उरी का डॉयलग Hows the Josh? भी छा गया है।
पीएम मोदी के लेह पहुंचने को लेकर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस समय निमू में एक अग्रिम स्थल पर हैं और थलसेना, वायुसेना एवं आईटीबीपी के कर्मियों से बात कर रहे हैं। सिंधु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित निमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है। यह जंस्कार पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है।