साल के पहले टीवी इंटरव्यू पर ही ट्रोल हुए पीएम मोदी, लोगों ने इस तरह मारे ताने
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 20, 2018 15:48 IST2018-01-20T15:36:49+5:302018-01-20T15:48:56+5:30
इंटरव्यू दिए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी और न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी को ट्रोल करने लगे।

साल के पहले टीवी इंटरव्यू पर ही ट्रोल हुए पीएम मोदी, लोगों ने इस तरह मारे ताने
दावोस जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (19 जनवरी) को हिंदी टीवी चैनल जी न्यूज़ को दिए अपने इंटरव्यू में लोकतंत्र पर खतरे जैसे सवालों का खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की राजनीति के बजाय हमें एकता, विकास और दूरगामी भविष्य के मुद्दों पर राजनीति करनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार की रात दिया गया यह साल 2018 का पहला इंटरव्यू था लेकिन इंटरव्यू दिए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी और न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी को ट्रोल करने लगे। ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस इंटरव्यू को पूर्व निर्देशित बताते हुए कहा है कि इससे राजनेता और पत्रकार दोनों की छवि धूमिल होती है।
साथ ही ट्विटर पर लोगों ने कहा कि इंटरव्यू लेने वाले न्यूज़ एंकर के चेहरे से भक्तिभाव का रस टपक रहा था और ऐसा लग रहा था कि मानो शो खत्म होने के बाद एंकर उठकर पीएम मोदी का पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले लेंगे। वहीं एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब टीवी चैनल एनडीटीवी को भी अपना इंटरव्यू देना चाहिए और रवीश कुमार के सवालों का सामना करना चाहिए।
मोदी जी एक इंटरव्यू @SirRavishKumar के साथ भी करों !
— मनीष पड़िहार (@PadiharManish) January 20, 2018
मोदी जी को इंटरव्यू देने की वजह प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए .....
— Amit Dubey (@ErAmitDubey2) January 20, 2018
जो उन्होंने 4 साल में एक बार नहीं की तब जवाब देते मजा आता और सुनने में भी, बोरिंग इंटरव्यू दिया एक बात को दो बार बोलते हैं
जैसे आप के ऑफिस के बाहर पकौड़े वाला वगैरा-वगैरा#ModiOnZee
मैं आपसे कहता हूँ मोदी जी आप तो करण थापर के इंटरव्यू से पानी पीकर भागे थे यदि आप रवीश कुमार को इंटरव्यू दे दे, तो पक्का आपको ग्लूकोज चढ़वाना पड़ेगा
— Basant yadav (@yaduvanshi305) January 20, 2018
Note- रवीश कुमार को इंटरव्यू देने के लिए 56 इंच की जबान नहीं 56 इंच सीना होना चाहिए
नरेंद्र मोदी का बजाय पब्लिक प्रेस कांफ्रेंस करने के, अपनी पार्टी के मीडिया उद्योगपति सुभाषचंद्रा के न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ को ही इंटरव्यू देना दर्शाता है कि देश के सर्वोच्च स्तर से संसाधनों के वितरण में किस प्रकार का भेदभाव हो रहा है!..
— Rakesh kumar singh (@Rakeshk3071974) January 20, 2018
सुधीर चौधरी ने जैसे मोदी जी का इंटरव्यू लिया
— The Thinker (@pankaj_03) January 20, 2018
उससे लग रहा था के
शो खत्म होने के बाद
पॉवं छू कर आशीर्वाद भी लेंगे ।
"पैर लागु मोदी जी"
सुधीर चौधरी के चेहरे से भक्ति रस टपक नही रहा था, बाढ़ के पानी की तरह अक्षरशः बह रहा था। ऐसा लग रहा था मानो सुधीर की मोदी दर्शन मात्रे मनकामना पूर्ती हो गयी हो!
— Govind Raj Naidu (@naidu_govind) January 20, 2018
अगला इंटरव्यू राहुल शिवशंकर या अर्नब गोस्वामी को दे दीजिये। वो दोनों इंटरव्यू लेने की इससे तो बेहतर ही एक्टिंग करेंगे!
#ModiOnZeeZEE TV पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू"पूर्व निर्देशित" लगा।ऐसे इंटरव्यू से राजनेता और पत्रकार दोनों की छवि धूमिल होती है
— Mahipal Singh (@Mahipal94041599) January 20, 2018
बता दें कि दावोस में इस महीने के अंत में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक होने जा रही है और प्रधानमंत्री इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Photo- Youtube/screenshot