साल के पहले टीवी इंटरव्यू पर ही ट्रोल हुए पीएम मोदी, लोगों ने इस तरह मारे ताने

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 20, 2018 15:48 IST2018-01-20T15:36:49+5:302018-01-20T15:48:56+5:30

इंटरव्यू दिए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी और न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी को ट्रोल करने लगे।

pm narendra modi give first interview of 2018 but people starts trolling him | साल के पहले टीवी इंटरव्यू पर ही ट्रोल हुए पीएम मोदी, लोगों ने इस तरह मारे ताने

साल के पहले टीवी इंटरव्यू पर ही ट्रोल हुए पीएम मोदी, लोगों ने इस तरह मारे ताने

Highlightsट्विटर पर लोगों ने इस इंटरव्यू को पूर्व निर्देशित बतायासाथ ही ट्विटर पर लोगों ने एंकर पर भी सवाल खड़े किएट्विटर पर यूजर्स का एक धड़ा इस इंटरव्यू की खिलाफ़त करता नजर आया

दावोस जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (19 जनवरी) को हिंदी टीवी चैनल जी न्यूज़ को दिए अपने इंटरव्यू में लोकतंत्र पर खतरे जैसे सवालों का खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की राजनीति के बजाय हमें एकता, विकास और दूरगामी भविष्य के मुद्दों पर राजनीति करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार की रात दिया गया यह साल 2018 का पहला इंटरव्यू था लेकिन इंटरव्यू दिए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी और न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी को ट्रोल करने लगे। ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस इंटरव्यू को पूर्व निर्देशित बताते हुए कहा है कि इससे राजनेता और पत्रकार दोनों की छवि धूमिल होती है।

साथ ही ट्विटर पर लोगों ने कहा कि इंटरव्यू लेने वाले न्यूज़ एंकर के चेहरे से भक्तिभाव का रस टपक रहा था और ऐसा लग रहा था कि मानो शो खत्म होने के बाद एंकर उठकर पीएम मोदी का पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले लेंगे। वहीं एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब टीवी चैनल एनडीटीवी को भी अपना इंटरव्यू देना चाहिए और रवीश कुमार के सवालों का सामना करना चाहिए।





 



 



 



 



 


बता दें कि दावोस में इस महीने के अंत में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक होने जा रही है और प्रधानमंत्री इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Photo- Youtube/screenshot

Web Title: pm narendra modi give first interview of 2018 but people starts trolling him

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे