'तू गर्व है मेरे देश का, तू मुल्क का अभिमान है', पीएम मोदी के लिए पोस्टर में लिखा गया ये कोट, कंधे पर हाथ रखे दिखें ट्रंप

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 28, 2019 14:30 IST2019-09-28T14:30:05+5:302019-09-28T14:30:05+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्ते भर से अमेरिका के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने अमेरिका में क्लाइमेट समिट, हाउडी मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया।

PM Narendra Modi donald trump poster in delhi after his US visit | 'तू गर्व है मेरे देश का, तू मुल्क का अभिमान है', पीएम मोदी के लिए पोस्टर में लिखा गया ये कोट, कंधे पर हाथ रखे दिखें ट्रंप

तस्वीर स्त्रोत- एएनआई (ANI)

Highlightsस्वदेश रवाना होने से पहले मोदी ने सप्ताह भर की अपनी यात्रा और अमेरिका में जिन कार्यक्रमों में उन्होंने हिस्सा लिया था, का ब्योरा दिया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट पर 25 से 30 हजार लोगों की भीड़ के आने की संभावना है।

अमेरिका के दौर से आज (28 सितंबर) की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट रहे हैं। पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खास तैयारियां की हैं। इसके लिए दिल्ली में पीएम मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखे साथ दिख रहे हैं। इसके अलावा पोस्टर में बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी दिख रहे हैं। पोस्टर पर पीएम मोदी के लिए कोट लिखा है- ''तू गर्व है मेरे देश का, तू मुल्क का अभिमान है''

बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट पर 25 से 30 हजार लोगों की भीड़ के आने की संभावना है। दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद पीएम मोदी का काफिला यहीं से बाहर निकलेगा। इस मौके पर बीजेपी के कुछ बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।

दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने बताया है कि शनिवार शाम छब बजे से ही पीएम मोदी के स्वागत के लिए लोग एयरपोर्ट पर पहुंचना शुरू कर देंगे। ज्यादातर लोगों को मेट्रो से आने का निर्देश दिया गया है। तकरीबन 30 हजार लोग एयरपोर्ट से तीन किलोमीटर के इलाके में सड़क के दोनों और  ह्यूमन चेन बनाकर खड़े रहेंगे और पीएम के ऊपर फूलों की बारिश करेंगे। 

हफ्ते भर के अमेरिका के दौरे पर थे पीएम मोदी 

पीएम मोदी हफ्ते भर से अमेरिका के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने अमेरिका में क्लाइमेट समिट, हाउडी मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया। जिसकी सोशल मीडिया पर भी खूब धूम रही। मोदी ने यात्रा सम्पन्न करते हुए 'असाधारण स्वागत, गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए' अमेरिकी लोगों का शुक्रिया अदा किया है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने विशेष विमान के साथ मोदी की दो तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए उनकी वापसी की जानकारी दी। कुमार ने लिखा, ‘‘ मोदी कई उपलब्धियों भरे इस दौरे का समापन कर रहे हैं।’’ स्वदेश रवाना होने से पहले मोदी ने सप्ताह भर की अपनी यात्रा और अमेरिका में जिन कार्यक्रमों में उन्होंने हिस्सा लिया था, का ब्योरा दिया। मोदी ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने टेक्सास में ऐतिहासिक ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था।
 

Web Title: PM Narendra Modi donald trump poster in delhi after his US visit

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे