प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी अपना जन्मदिन मनाने के लिए आज गुजरात के दौरे पर हैं। यहां वह अपनी मां हीराबेन से भी मिलने जाएंगे। पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर आज का पहला ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने गुजरात के , 'स्टेचू ऑफ यूनिटी' का वीडियो पोस्ट किया है।
वीडियो देख कर लग रहा है कि ये हवाई यात्रा के दौरान ली गई है। वीडियो पोस्ट करते हुये पीएम मोदी ने लिखा, अभी केवडिया पहुंचा हूं। आप भी देखिये 'स्टेचू ऑफ यूनिटी' से सरदार पटेल को भारत ने कैसे श्रद्धांजलि दी है।
पीएम मोदी ने केवडिया के जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क का दौरा किया। सरदार पटेल बांध का भी पीएम मोदी ने दौरा किया है। केवड़िया में एक कार्यक्रम को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए और इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। नायडू ने अपने संदेश में कहा कि मोदी के सक्षम नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है। अमित शाह ने मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया,‘‘ आपके नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है।’’
पीएम मोदी के जन्मदिन का प्लान
नरेन्द्र मोदी का दिन आज बहुत व्यस्त है और वह अधिकतर समय गुजरात में रहेंगे। वह नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध जाएंगे और ‘‘नमामि नर्मदे’’ उत्सव की शुरुआत करेंगे। नर्मदा का जल पहली बार अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। वह केवडिया में बांध स्थल पर जाने के बाद एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ और बांध के निकट जारी विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे। वह केवडिया के निकट गरुड़ेश्वर गांव में भगवान दत्तात्रेय मंदिर जा सकते हैं। मोदी ने पिछले साल अपने 68वें जन्मदिन पर अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ समय बिताया था और इसके बाद उन्होंने वहां काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रार्थना की थी।