पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक पर दिया 'बादल' वाला फंडा, लोगों ने कहा, How's the PM?, सोशल मीडिया मीम की झड़ी

By पल्लवी कुमारी | Published: May 12, 2019 10:50 AM2019-05-12T10:50:09+5:302019-05-12T10:50:09+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र का इंटरव्यू में ये कहना कि मौसम खराब होने की वजह से बादलों में हमारे रडार छिप जाएंगे, जनता को रास नहीं आया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जमकर ट्रोल किया गया।

PM Modi trolled on cloud theory about Balakot airstrikes, embarrassed BJP deletes tweets | पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक पर दिया 'बादल' वाला फंडा, लोगों ने कहा, How's the PM?, सोशल मीडिया मीम की झड़ी

पीएम नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किए।भारतीय वायुसेना का दावा है कि बालाकोट के जैश के आतंकी ठिकानों पर उन्होंने टारगेट हिट किए थे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पाकिस्तान बालाकोट एयरस्ट्राइक पर दिया 'बादल' वाला बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर पीएम मोदी की आलोचना की जा रही है। इसके साथ ही कई मीम भी वायरल हो रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरस्ट्राइक वाला बयान हिंदी न्यूज चैनल न्यूज नेशन को दिए इंटरव्यू में दिया। पीएम मोदी से जब पूछा गया, 'क्या आप उस रात सोए थे, जब एयर स्‍ट्राइक को हमारे जवान गए थे?'

जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ''मैं पूरे दिन बहुत व्‍यस्त था। वार मेमोरियल का उद्घाटन था। चुरू में रैली करने गया था। मेरा कार्यक्रम तय समय के अनुसार चल रहा था। मैं टीम प्‍लेयर हूं। जैसे काम एसाइन होता है मैं करता हूं। यह काम टीम ने किया था। रात को 9 बजे मैंने रिव्‍यू किया, फिर रात को 12 बजे रिव्‍यू किया। हमारे सामने उस दिन समस्‍या थी कि उस वक्त का मौसम खराब चल रहा था। यह बात मैं पहली बार बोल रहा हूं। अचानक मैंने एक वक्त के लिए सोचा कि क्या एयर स्ट्राइक की तारीख बदल दी जाए? लेकिन फिर मेरे दिमाग में इस मौसम में हम रडार से बच सकते हैं। डेढ़ बजे हमने मूवमेंट शुरू किया। हम तीन-चार दिन से पाकिस्‍तान के किसी और स्‍थान के बारे में चर्चा चला रहे थे। हमारे एक सेट जहाज वहां गए भी थे, जिससे पाकिस्‍तान उस जगह को लेकर फोकस हो गया। दूसरी ओर, नौसेना ने मूवमेंट बढ़ा दी थी, जिससे पाकिस्‍तान को लगा कि कराची पर हमला होने वाला है। इससे पाकिस्‍तान कन्‍फ्यूज हो गया और हमारा ऑपरेशन सफल हो गया।'' 

पीएम मोदी का इंटरव्यू में ये कहना कि मौसम खराब होने की वजह से बादलों में हमारे रडार छिप जाएंगे, जनता को रास नहीं आया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जमकर ट्रोल किया गया। ट्विटर पर यूजर्स का कहना है कि बालाकोट वाले दिन बादल थे। एयरफोर्स के अधिकारी प्लान स्थगित करना चाहते थे लेकिन पीएम मोदी ने ऐसा नहीं होने दिया, शायद यही वजह है कि हमारा एयर स्ट्राइक सफल नहीं हो पाया है। एयस्ट्राइक को लेकर बीजेपी गुजरात ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, जो उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया।  

कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी और नेता दिव्या स्पंदना ने पीएम मोदी के एयर स्ट्राइक वाले बयान पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, ऐसा तब होता है जब आप अतीत में फंसे होते हैं, इसी के साथ जाओ अंकल जी।

 

वहीं कांग्रेस नेता संजय झा ने कहा है, ''डियर दिल्ली, प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी हमारे महान देश पर शासन करने में असमर्थ हैं। क्या आपने एयर स्ट्राइक पर मौसम वाला बयान सुना है।''

सीता राम येचुरी ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ किया जाना कोई मजाक नहीं हैं। पीएम मोदी का इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान बेहद नुकसानदेह है। ऐसा कोई व्यक्ति भारत का पीएम नहीं रह सकता है।

ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के को-आर्डिनेटर सलमान सोज ने ट्वीट किया, पीएम मोदी के रडार और बादलों की टिप्पणी पर हंसने की बात नहीं है। अगर पीएम मोदी रडार के लिए इस तरह से प्लान बनाते हैं तो यह एक बहुत ही गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा है। यह हंसने वाली बात नहीं है!

वहीं एक यूजर ने लिखा है, अब पता चला कि हमारा एयरस्ट्राइक असफल क्यों हुआ था?

आप भी देखें कुछ ट्वीट  

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया था। जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर हवाई बम गिराए थे। भारतीय वायुसेना का दावा है कि बालाकोट के जैश के आतंकी ठिकानों पर उन्होंने टारगेट हिट किए थे। 

Web Title: PM Modi trolled on cloud theory about Balakot airstrikes, embarrassed BJP deletes tweets

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे