वाराणसी में रोड शो के बाद पीएम मोदी ने की पूजा, दोनों हाथों से बजाया डमरू, देखें Video
By रुस्तम राणा | Updated: March 4, 2022 19:52 IST2022-03-04T19:32:57+5:302022-03-04T19:52:44+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर प्रांगण में पीएम मोदी डमरू बजाने में भी हाथ आजमाते दिखे।

वाराणसी में रोड शो के बाद पीएम मोदी ने की पूजा, दोनों हाथों से बजाया डमरू, देखें Video
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। इसके बाद उन्होंने दोनों हाथों से डमरू भी बजाया। सूबे में सातवें और आखिरी चरण का मतदान होना बाकी है, जो 7 मार्च को कराया जाएगा। इस चरण में अपनी ताकत दिखाते हुए सभी पार्टियों ने ऐढ़ी चोटी का जोर लगा दिया है। सतारूढ़ बीजेपी ने भी अपनी ताकत झोंक दी है।
इसी कड़ी में पीएम वाराणसी दौरे पर हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर प्रांगण में पीएम मोदी डमरू बजाने में भी हाथ आजमाते दिखे।
#WATCH | PM Modi tries his hand at 'damru' at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi, post his roadshow ahead of the last phase of #UttarPradeshElections2022pic.twitter.com/N7HaEtlETx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
#WATCH | PM Narendra Modi offers prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi, post his roadshow ahead of the 7th phase of #UttarPradeshElections2022pic.twitter.com/ny0d2CrtOJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
#WATCH | PM Narendra Modi offers prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi, post his roadshow ahead of the 7th phase of #UttarPradeshElections2022pic.twitter.com/ny0d2CrtOJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
इससे पहले पीएम मोदी कई वाद्य यंत्र बजाते हुए नजर आए हैं। इसी साल की शुरूआत में उन्होंने मणिपुर-त्रिपुरा के दौरे पर खास ढोल बजाते हुए नजर आए थे। जबकि साल 2014 में उन्होंने अपने जापान दौरे पर जापानी ड्रम भी बजाया था। इसके अलावा तंजानिया में भी उन्होंने वहां का खास वाद्ययंत्र बजाया था।