सच या झूठ जानें, पीएम मोदी 15 लाख रुपए महीना सैलेरी देकर रखते हैं महिला मेकअप आर्टिस्ट?

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 30, 2018 21:23 IST2018-10-30T21:23:37+5:302018-10-30T21:23:37+5:30

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि पीएम नरेन्द्र मोदी अपने लिए एक 15 लाख सैलरी वाली महिला मेकअप आर्टिस्ट रखते हैं। पीएम मोदी के सूट को लेकर भी कई खबर वायरल हो चुकी है।

PM Modi Hired a Makeup Artist at 15 Lakh Rupees a Month? here is truth of viral news | सच या झूठ जानें, पीएम मोदी 15 लाख रुपए महीना सैलेरी देकर रखते हैं महिला मेकअप आर्टिस्ट?

सच या झूठ जानें, पीएम मोदी 15 लाख रुपए महीना सैलेरी देकर रखते हैं महिला मेकअप आर्टिस्ट?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पहनावे और रहन-सहन को लेकर हमेशा ही लाइम लाइट में रहते हैं, चाहे फिर वह पीएम मोदी का दस लाख सूट हो या फिर उनकी हाई प्रोफाइल विदेश यात्रा हो। विरोधी पार्टियों ने तो नरेन्द्र मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार तक कह डाला है। लेकिन इन दिनों जो पीएम मोदी के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह सुन आप भी चौंक जाएंगे, जी हां, सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने 15 लाख रुपए सैलेरी वाली एक मेकअप आर्टिस्ट रखी है।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि पीएम मोदी एक कुर्सी में बैठे हैं और एक महिला उनका मेकअप कर रही हैं। महिला के हाथ में एक मेकअप किट जैसा बॉक्स है।  फोटो को फेसबुक, इंस्टाग्राम हर जगह शेयर कर के ये दावा किया जा रहा है- 'देखिए सिर्फ सूट पर ही नहीं पीएम मोदी 15 लाख रुपए की हर महीने पर चेहरे के मेकअप पर दे देते हैं।'

लेकिन जब हमने इस फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली और जैसे ही इस फोटो को गूगल पर डाल कर सर्च किया तो उसकी सच्चाई सामने आ गई और पता चल गया कि ये  तस्वीर तो असली है लेकिन इसके साथ किए जा रहे दावे एकदम फेक है। 

पीएम मोदी की वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई 

ये फोटो मार्च 2016 की है। तस्वीर में जो महिला पीएम मोदी का मेकअप करते दिख रही हैं, असल में वह पीएम के चेहरे का नाप ले रही हैं। मेकअप आर्टिस्ट कही जाने वाली ये महिला लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम की एक्सपर्ट टीम की है। जो मार्च 2016 प्रधानमंत्री कार्यलय आईं थी। ये तस्वीर भी उसी वक्त की है, जब पीएम मोदी की स्टैचू बनने की तैयरियां की जा रही थी तो लंदन की एक टीम पीएम मोदी के शरीर का मेजरमेंट लेने आईं थी। 

इसके बारे में ज्यादा सर्च करने पर मैडम तुसाद म्यूजियम का एक वीडियो भी मिला। जिसमें पीएम मोदी के फेस का मेजरमेंट लिया जा रहा है। वायरल तस्वीर में इसी वीडियो का एक स्क्रीनशॉट लगाया गया है। चलिए जाते-जाते आप पीएम मोदी की मैडन तुसाद म्यूजियम में लगी वो तस्वीर देख लीजिए, जिसको लेकर यह पूरा विवाद हुआ।

(तस्वीर में बांए ओर पीएम मोदी का स्टैचू है और दाएं ओर पीएम मोदी हैं।)

इस खबर की पूरी वीडियो देखिए...

Web Title: PM Modi Hired a Makeup Artist at 15 Lakh Rupees a Month? here is truth of viral news

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे