असम BJP MLA पीजूष हजारिका ने अजान सुनते ही भाषण रोका, वीडियो हो रहा वायरल

By आकाश चौरसिया | Updated: May 1, 2024 15:46 IST2024-05-01T15:23:17+5:302024-05-01T15:46:06+5:30

असम भाजपा नेता और सरकार में मंत्री पीजूष हजारिका ने पास की मस्जिद से आ रही अजान की आवाज सुनते ही अपना भाषण रोक दिया। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Pijush Hazarika Assam BJP MLA pause speech mid of rally video going viral | असम BJP MLA पीजूष हजारिका ने अजान सुनते ही भाषण रोका, वीडियो हो रहा वायरल

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअसम सरकार में मंत्री पीजूष हजारिका को बीच में भाषण रोकना पड़ाउन्होंने अजान सुनते ऐसा कियावीडियो वायरल हो रहा है

नई दिल्ली: हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है, जहां असम में चुनावी रैली के दौरान सरकार में मंत्री पीजूष हजारिका ने पास की मस्जिद में हो रही अजान के दौरान अपने भाषण को रोक दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल हो रहा है।

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें पीजूष हजारिका सम्मानपूर्वक अजान देखने के लिए भाषण रोक देते हैं। फुटेज में उन्हें अपना भाषण रोकते हुए और अपना संबोधन फिर से शुरू करने से पहले अजान खत्म होने तक इंतजार करते हुए देखा जा सकात है। हजारिका कोकराझआर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिरांग जिले में भाजपा उम्मीदवार जयंत बसुमतारी के लिए प्रचार कर रहे थे। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे राजनेताओं के लिए एक सबक के रूप में सराहा है। साथ ही ये भी एक यूजर ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक भावनाओं का शोषण न करने के महत्व पर जोर दिया। अपनी कार्रवाई के बारे में बोलते हुए, हजारिका ने कहा, किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचने के लिए भाषण को रोकने का फैसला किया। 

Web Title: Pijush Hazarika Assam BJP MLA pause speech mid of rally video going viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे