असम BJP MLA पीजूष हजारिका ने अजान सुनते ही भाषण रोका, वीडियो हो रहा वायरल
By आकाश चौरसिया | Updated: May 1, 2024 15:46 IST2024-05-01T15:23:17+5:302024-05-01T15:46:06+5:30
असम भाजपा नेता और सरकार में मंत्री पीजूष हजारिका ने पास की मस्जिद से आ रही अजान की आवाज सुनते ही अपना भाषण रोक दिया। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
नई दिल्ली: हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है, जहां असम में चुनावी रैली के दौरान सरकार में मंत्री पीजूष हजारिका ने पास की मस्जिद में हो रही अजान के दौरान अपने भाषण को रोक दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल हो रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें पीजूष हजारिका सम्मानपूर्वक अजान देखने के लिए भाषण रोक देते हैं। फुटेज में उन्हें अपना भाषण रोकते हुए और अपना संबोधन फिर से शुरू करने से पहले अजान खत्म होने तक इंतजार करते हुए देखा जा सकात है। हजारिका कोकराझआर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिरांग जिले में भाजपा उम्मीदवार जयंत बसुमतारी के लिए प्रचार कर रहे थे।
#WATCH | Assam Minister Pijush Hazarika pauses his speech as 'Azaan' plays out from a nearby Mosque, during an election campaign.
— ANI (@ANI) May 1, 2024
(Source: Pijush Hazarika's Office) pic.twitter.com/0Sb5Pb4Z9v
सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे राजनेताओं के लिए एक सबक के रूप में सराहा है। साथ ही ये भी एक यूजर ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक भावनाओं का शोषण न करने के महत्व पर जोर दिया। अपनी कार्रवाई के बारे में बोलते हुए, हजारिका ने कहा, किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचने के लिए भाषण को रोकने का फैसला किया।