बांस के खेत में LED स्क्रीन पर अमित शाह का भाषण सुनते लोगों की तस्वीर वायरल, आप ने कहा-देश सच में बदल रहा है
By निखिल वर्मा | Updated: June 11, 2020 09:37 IST2020-06-11T09:32:58+5:302020-06-11T09:37:36+5:30
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के कार्यक्रम जनसंवाद के तहत बिहार और पश्चिम बंगाल में डिजिटल रैलियां की हैं.

पश्चिम बंगाल में किसी गांव में अमित शाह का भाषण सुनते ग्रामीण (तस्वीर ट्विटर से साभार)
पश्चिम बंगाल में हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्जुअल रैली से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। बीजेपी ने रैली के लिए पश्चिम बंगाल में 70 हजार से अधिक एलईडी स्क्रीन लगाए थे। बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ट्विटर पर एक फोटो साझा है कि जिसमें बांस के पेड़ों पर लगे एलईडी स्क्रीन पर कुछ लोग अमित शाह का भाषण सुन रहे हैं। यह तस्वीर ट्विटर-फेसबुक पर वायरल हो गई। इस तस्वीर के बहाने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
आम आदमी पार्टी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, वेंटीलेटर की जगह एलईडी स्क्रीन लग रहा है। देश सच में बदल रहा है।
वेंटीलेटर की जगह LED स्क्रीन लग रहा है।
— AAP (@AamAadmiParty) June 10, 2020
देश सच में बदल रहा है। pic.twitter.com/GQyJQLpjv8
वहीं उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता राकेश सचान ने लिखा, बिहार चुनाव में गांव के जंगल में 20 हजार की एलईडी लगवा सकते है लेकिन गरीब, मजदूरों के खाते में 7500 रुपये नहीं डाल सकते, उन्हें उनके गृहजनपद बस-ट्रेन से भिजवा नहीं सकते। ऐसी नीच राजनीति जनता सब याद रखेगी।
बिहार चुनाव में गाँव के जंगल में 20 हज़ार की एलईडी लगवा सकते है लेकिन ग़रीब, मजदूरों के खाते में 7500 रुपये नही डाल सकते, उन्हें उनके गृहजनपद बस-ट्रेन से भिजवा नही सकते। ऐसी नीच राजनीति जनता सब याद रखेगी। @INCUttarPradesh@priyankagandhipic.twitter.com/nspiN4T5dw
— राकेश सचान #StayHomeSaveLives (@Rakesh_Sachan_) June 10, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (9 जून) को पश्चिम बंगाल में एक ‘डिजिटल रैली’ को संबोधित किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि एकमात्र पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है जहां राजनीतिक हिंसा का बोलबाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है । उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले हुए, जानें गई, काफी घायल हुए, ये लोकतंत्र है क्या ? पश्चिम बंगाल में साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं । माना जा रहा है कि शाह ने इस डिजिटल रैली के माध्यम से अपनी पार्टी की चुनावी मुहिम शुरू कर दी है।
आत्मनिर्भर बनिये #कोरोना से आप खुद लड़िये क्योंकि मोदी सरकार अब चुनाव लड़ेगी। #Covid_19#AatmanirbharBharat#BiharElection
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) June 10, 2020
अमित शाह पर पलटवार करते हुए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि हमेशा की तरह अमित शाह ने भाषणों में बड़ी-बड़ी लफ्फाजी की लेकिन कोई भी फैक्ट पर बात नहीं की। फिर भी, जब से उन्होंने टीएमसी के ''EXIT'' देखने के अपने सपने के बारे में बात की है तो मैं उससे एक बार और पूछना चाहता हूं कि चीनी हमारे क्षेत्र का भ्रमण करना कब बंद करेंगे।