बांस के खेत में LED स्क्रीन पर अमित शाह का भाषण सुनते लोगों की तस्वीर वायरल, आप ने कहा-देश सच में बदल रहा है

By निखिल वर्मा | Updated: June 11, 2020 09:37 IST2020-06-11T09:32:58+5:302020-06-11T09:37:36+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के कार्यक्रम जनसंवाद के तहत बिहार और पश्चिम बंगाल में डिजिटल रैलियां की हैं.

Photo Of Villagers Listening To Amit Shah On LED Screen viral on social media | बांस के खेत में LED स्क्रीन पर अमित शाह का भाषण सुनते लोगों की तस्वीर वायरल, आप ने कहा-देश सच में बदल रहा है

पश्चिम बंगाल में किसी गांव में अमित शाह का भाषण सुनते ग्रामीण (तस्वीर ट्विटर से साभार)

Highlightsकांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा, आत्मनिर्भर बनिए, कोरोना से आप खुद लड़िये क्योंकि मोदी सरकार अब चुनाव लड़ेगीमाना जा रहा है कि अमित शाह ने डिजिटल रैलियों के जरिए चुनावी बिगुल फूंक दिया हैबिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर और पश्चिम बंगाल में मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं

पश्चिम बंगाल में हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्जुअल रैली से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। बीजेपी ने रैली के लिए पश्चिम बंगाल में 70 हजार से अधिक एलईडी स्क्रीन लगाए थे। बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ट्विटर पर एक फोटो साझा है कि जिसमें बांस के पेड़ों पर लगे एलईडी स्क्रीन पर कुछ लोग अमित शाह का भाषण सुन रहे हैं। यह तस्वीर ट्विटर-फेसबुक पर वायरल हो गई। इस तस्वीर के बहाने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

आम आदमी पार्टी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, वेंटीलेटर की जगह एलईडी स्क्रीन लग रहा है। देश सच में बदल रहा है।

वहीं उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता राकेश सचान ने लिखा, बिहार चुनाव में गांव के जंगल में 20 हजार की एलईडी लगवा सकते है लेकिन गरीब, मजदूरों के खाते में 7500 रुपये नहीं डाल सकते, उन्हें उनके गृहजनपद बस-ट्रेन से भिजवा नहीं सकते। ऐसी नीच राजनीति जनता सब याद रखेगी। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (9 जून) को  पश्चिम बंगाल में एक ‘डिजिटल रैली’ को संबोधित किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि एकमात्र पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है जहां राजनीतिक हिंसा का बोलबाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है । उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले हुए, जानें गई, काफी घायल हुए, ये लोकतंत्र है क्या ?  पश्चिम बंगाल में साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं । माना जा रहा है कि शाह ने इस डिजिटल रैली के माध्यम से अपनी पार्टी की चुनावी मुहिम शुरू कर दी है। 

अमित शाह पर पलटवार करते हुए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि हमेशा की तरह अमित शाह ने भाषणों में बड़ी-बड़ी लफ्फाजी की लेकिन कोई भी फैक्ट पर बात नहीं की। फिर भी, जब से उन्होंने टीएमसी के ''EXIT'' देखने के अपने सपने के बारे में बात की है तो मैं उससे एक बार और पूछना चाहता हूं  कि चीनी हमारे क्षेत्र का भ्रमण करना कब बंद करेंगे। 
 

Web Title: Photo Of Villagers Listening To Amit Shah On LED Screen viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे