VIDEO: बेजुबान को कार में बंद करके दर्शन करने गए, तड़पकर हुई मौत, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 8, 2025 17:46 IST2025-07-08T17:44:59+5:302025-07-08T17:46:13+5:30
Pet Dog Locked in Car in Mathura Vrindavan: उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में एक परिवार अपने पालतू कुत्ते को गाड़ी में बंद करके दर्शन करने चला गया।

VIDEO: बेजुबान को कार में बंद करके दर्शन करने गए, तड़पकर हुई मौत, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
Pet Dog Locked in Car in Mathura Vrindavan: उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में एक परिवार अपने पालतू कुत्ते को गाड़ी में बंद करके दर्शन करने चला गया। जिसके बाद कुत्ता गर्मी और हवा न मिलने के कारण तड़पने लगा। कार के पास लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने कार का शीशा तोड़ने की कोशिश की मगर वो सफल नहीं हुए। इसके बाद लोगों ने चाबी बनाने वाले को बुलाया और कार का गेट खुलवाया। मगर जब तक बहुत देर हो चुकी थी और कुत्ता बेसुध पड़ा हांफ रहा था, रिपोर्ट्स के अनुसार कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई है।
#मथुरा:-तेज धूप में कार में बंद पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत, दर्शन को गए थे श्रद्धालु दंपति।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 8, 2025
मथुरा से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र स्थित शौशैय्या अस्पताल के समीप बनी पार्किंग में एक कार में बंद पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के… pic.twitter.com/ATahWTYQxx