धार्मिक किताब पर लड़की ने की पेशाब तो मिली ये सजा? जानें दिल दहला देने वाली सच्चाई

By राहुल मिश्रा | Updated: March 23, 2018 13:29 IST2018-03-23T13:04:46+5:302018-03-23T13:29:37+5:30

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर वायरल हुई है जिसमें दावा किया है कि इस लड़की ने दुनिया की सबसे बड़ी किताब पर पेशाब की थी। इसीलिए भगवान ने उसकी ये हालत की है।

People claim bangladeshi werewolf girl is in this condition because she insulted geeta and quran, here is the truth | धार्मिक किताब पर लड़की ने की पेशाब तो मिली ये सजा? जानें दिल दहला देने वाली सच्चाई

वरवुल्फ सिंड्रोम

क्या आप कभी ऐसा सोच सकते हैं कि किसी धार्मिक ग्रंथ पर पेशाब पर पेशाब करने या उसे खंडित कर देने से क्या हो सकता है? शायद आपके चेहरे चेहरे पर मोटे बड़े-बड़े बाल उग आएं और आपका चेहरा बदसूरत हो जाए या ऐसा भी हो सकता है कि भगवान आपका हाल बुरा कर दें? लेकिन ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर वायरल हुई है जिसमें दावा किया है कि इस लड़की ने दुनिया की सबसे बड़ी किताब पर पेशाब की थी। इसीलिए भगवान ने उसकी ये हालत की है।

इस वायरल युग में तस्वीरों के माध्यम से फैलाए जा रहे इस मैसेज में अलग अलग धर्म के लोग अलग अलग मिथक पेश कर रहे हैं। जिनमें कहा जा रहा है कि इस लड़की ने कुरान/गीता पर पेशाब की जिसके फलस्वरूप भगवान ने उसके चेहरे का हाल ऐसा कर दिया लेकिन क्या यही सच है जो तस्वीरों में बताया जा रहा है? आज हम आपको इस वायरल होती तस्वीर की दिल दहला देने वाली सच्चाई से अवगत करा रहे हैं, जिसके बारे में जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है, इससे पहले की आप भी इस तस्वीर को अपने सोशल अकाउंट से शेयर कर कुछ नया मिथक न जोड़ दें।

चेहरे पर बाल और बदसूरत चेहरा-
जी हां! आप जिस चेहरे को इस तस्वीर के माध्यम से देख पा रहे हैं उसे लोग बदसूरत और भेड़िया कह कर बुला रहे हैं। इसके पीछे की वजह हैं लड़की के चेहरे पर बालों का होना! साथ ही अफवाह यह भी है कि यह लड़की भारत के किसी शहर की रहने वाली है।

हिन्दुओं के भगवान तो मुसलमानों के खुदा वाला मैसेज-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को इन दोनों धर्म के लोगों ने शेयर किया है, जिनके कुछ स्क्रीनशॉट हमने आपको दिखाए हैं, यकीन मानिए ऐसे संदेश सैकड़ों हैं। हालांकि संदेशों की भाषा और प्रयोग हुई व्याकरण की गलतियों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी सोच क्या रही होगी, जिन्हें अपनी मातृभाषा को लिखने का ज्ञान नहीं है। इन संदेशों में धर्म का पूरा ध्यान रखा गया है। अगर लड़की हिन्दू है तो उसका यह हाल भगवान ने किया है और अगर मुसलमान है तो उसका यह हाल खुदा का किया हुआ है।

यह है वायरल तस्वीर की सच्चाई-
जब यह तस्वीर हमारी नजरों में आई तब हमने गूगल को थोड़ा खंगाला। हमें ये तस्वीर वाली लड़की की सैकड़ों तस्वीरें इंटरनेट पर मिल गईं और जब हम तस्वीरों की तह तक पहुंचे तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई। हमें इस लड़की से जुड़ी कई ख़बरें पढ़ने को मिलीं, कुछ में इसे भगवान का श्राप बताया गया तो कई खबरों में हमें असल सच्चाई भी देखने को मिली। ऐसी ही कुछ ख़बरें मई 2016 में ब्रिटेन, अमेरिका और भारत सहित कई देशों के प्रमुख  अखबारों में प्रकाशित हुई थीं। 

भारत नहीं बांग्लादेश की है लड़की-
ख़बरों के अनुसार तस्वीर में जो लड़की नजर आ रही है, उसका नाम बीथी अख्तर है। बीथी बांग्लादेश की निवासी हैं और उनकी उम्र 13 साल है लेकिन उनके चेहरे पर उगे इतने सारे बालों की वजह भगवान का श्राप नहीं बल्कि 'वरवुल्फ सिंड्रोम' है जोकि एक बहुत दुर्लभ बीमारी है। इतनी दुर्लभ कि दुनिया में इसके गिनती के केस हुए हैं। जानकारों की मानें तो दुनिया में अभी तक 4-5 ही इस तरह के मामले सामने आए हैं।

अब आप समझ ही गए होंगे इस वायरल होती तस्वीर की वास्तविक कहानी! बीथी अख्तर की बीमारी की इस ह्रदयविदारक कहानी को देश-विदेश के कई अखबारों ने प्रमुखता से छापा था। लेकिन कुछ लोगों के शरारती दिमाग ने 13-14 साल की एक बच्ची की बीमारी को लोगों को डराने का जरिया बना दिया जोकि बेहद शर्मनाक है।

Web Title: People claim bangladeshi werewolf girl is in this condition because she insulted geeta and quran, here is the truth

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे