Coronavirus: लॉकडाउन बढ़ाने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने जताई नाराजगी, जानिए किसने क्या कहा

By प्रिया कुमारी | Published: May 2, 2020 01:27 PM2020-05-02T13:27:30+5:302020-05-02T13:27:30+5:30

देश व्यापी लॉकडाउन बढ़ाने से लोग काफी नाराज नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर सरकार से सवाल कर रहे हैं कि आखिर कबतक ऐसी ही लॉकडाउन बढाया जाएगा। कोरोना का टेस्ट ज्यादा से ज्यादा कराया जाए।

People angry seen on social media due to increasing coronavirus lockdown | Coronavirus: लॉकडाउन बढ़ाने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने जताई नाराजगी, जानिए किसने क्या कहा

लॉकडाउन बढ़ने पर नाराज लोग! (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन बढ़ने पर कई लोगों ने जताई नाराजगी, कम टेस्टिंग को लेकर पूछा सवाल

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। 1 मई को गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी साथ अलग-अलग जोन के लिए गाइडलाइन भी जारी किए। इस लॉकडाउन से हालांकि कई लोग नाराज भी नजर आ रहे हैं। 

कोरोना लॉकडाउन को लेकर शनिवार सुबह ट्विटर पर 'मोदी टेस्ट कोरोना' ट्रेंड करने लगा। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन से इस परेशानी का समाधान नहीं निकलेगा। इसके लिए सरकार को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने की जरुरुत है। एक यूजर ने लिखा है कि यह सवाल फिर से पूछ रहा हूं कि सरकार इतना कम कोरोना टेस्ट क्यों कर रही है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि पर्याप्त परीक्षण के बिना, लॉकडाउन के बाद लॉकडाउन बढ़ता ही होगा, इसलिए परीक्षण बढ़ाएं। 

ऐसे कई सवाल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। लॉकडाउन बढ़ाने से लोगों का सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है। ऐसे में लोग सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाए और लॉकडाउन खत्म हो। हालांकि बता दें कि लॉकडाउन बढ़ाने के दौरान कई छूट भी दिए गए हैं। जो रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन के हिसाब से तय किए गए हैं। 

Web Title: People angry seen on social media due to increasing coronavirus lockdown

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे