लाइव न्यूज़ :

पटना की फेमस 'चाय वाली' प्रियंका गुप्ता ने समेटी अपनी दुकान, जानिए अब क्या करेंगी ‘ग्रेजुएट चाय वाली’

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 30, 2022 18:24 IST

'एमबीए चायवाला' से प्रेरित होकर पटना के पटना वीमेंस कॉलेज के सामने चाय का स्टार्टअप शुरू करने वाली प्रियंका के पास चाय पीने वाले कस्टमर्स की लंबी लाइन लगी रहती थी और प्रियंका के इसी प्रयास को देखते हुए किसी ने उसकी बड़ी हेल्प की और उन्हें बड़े से फूड ट्रक का ऑफर किया है।

Open in App
ठळक मुद्देपटना की 'ग्रेजुएट चायवाली' प्रियंका गुप्ता वीमेंस कॉलेज के सामने वाली चाय की दुकान को समेट रही हैंप्रियंका 'ग्रेजुएशट चायवाली' की दुकान को बंद करके एक बड़े से फूड ट्रक पर बिजनेस करेंगीपुर्णिया की रहने वाली प्रियंका की दुकान पटना ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है

पटना: सोशल मीडिया से सुर्खियों में आने वाली पटना की 'ग्रेजुएट चायवाली' प्रियंका गुप्ता अपने चाय की दुकान को समेट रही है। अब आप ये न सोचें कि प्रियंका को बिजनेस में घाटा हो रहा था, इसलिए उन्होंने 'चायवाली' बनने का ख्वाब अधूरा छोड़ दिया।

'एमबीए चायवाला' से प्रेरित होकर पटना के पटना वीमेंस कॉलेज के सामने चाय का स्टार्टअप शुरू करने वाली प्रियंका के पास चाय पीने वाले कस्टमर्स की लंबी लाइन लगी रहती थी और प्रियंका के इसी प्रयास को देखते हुए किसी ने उसकी बड़ी हेल्प की और उन्हें बड़े से फूड ट्रक का ऑफर किया है। इस तरह से प्रियंका गुप्ता बेली रोड स्थित अपनी 'ग्रेजुएशन चायवाली' की दुकान को समेट कर एक बड़ी बड़े से फूड ट्रक पर चाय के अलावा अन्य तरह के स्नैक्स के साथ अपनी दुकान को संचालित करेंगी।

जानकारी के मुताबिक प्रियंका गुप्ता के हौसले की सराहना करते हुए किसी ने उन्हें बड़े से फूड ट्रक देकर हेल्प करने का ऑफर किया लेकिन प्रियंका ने उस फूड ट्रक को मुफ्त में लेने से इनकार कर दिया। प्रियंका ने उस फूड ट्रक को उसी शर्त पर लिया है कि वो धीरे-धीरे उस ट्रक की कीमत अदा कर देंगी। 

इस मामले में बात करते हुए प्रियंका ने बताया है कि यह मिनी फुड ट्रक है। इसमें वो अपनी तरह का एक प्रोफेशनल चाय बनाने वाला रखेंगी और कस्टमर्स को उनके मन माफिक चाय पिलाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले वो अकेले ही सारा काम करती थीं लेकिन अब अपने चाय के बिजनेस को बढ़ाने के लिए और लोगों को भी साथ में जोड़ेंगी। 

प्रियंका ने कहा कि वो इसके अभी काफी रिसर्च कर रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि बिजनेस के बेहतर रास्ते उन्हें जल्द ही मिल जाएंगे। प्रियंका ने कहा कि एक समय था जब मैं नौकरी के लिए लोगों के यहां अपना रिज्यूम देती थी लेकिन आज की तारीख में मेरे यहां कई लोग नौकरी के लिए रिज्यूम देने के लिए आ रहे हैं।

प्रियंका के मुताबिक आने वाले 3-4 दिनों में उनके पास मिनी फुड ट्रक आ जाएगा, जिसके बाद वो लोगों को चाय के साथ कई तरह के स्नैक्स भी बेचना शुरू करेंगे। वैसे पहले भी प्रियंका चाय के साथ कई तरह के कुकीज बेच रही थी।

प्रियंका ने बताया कि चाय के बिजनेस में उन्हें पहचान तो मिल ही रही है, साथ में अच्छी इनकम भी हो रही है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उनके 'ग्रेजुएशन चायवाली' के फ्रेंचाइजी री भी मांग की है। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रियंका अपने चाय के बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं और साथ ही जीएसटी सर्टिफिकेट के लिए भी उन्होंने अप्लाई कर दिया है।

बाजार कंपटीशन के बारे में बात करते हुए प्रियंका गुप्ता ने कहा कि बाजार में उनका मुकाबला किसी और से नहीं बल्कि खुद उनसे ही है। 24 साल की प्रियंका पुर्णिया की रहने वाली हैं और उनकी दुकान इस समय पटना ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में खासी चर्चा में है। 

टॅग्स :पटनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो