पटनाः इंस्टाग्राम पर ट्रांसजेंडर से प्यार के बाद शादी, लड़के के परिवार वाले ने किन्नर बहू से दहेज में मांग रहे 60 लाख रुपए, जानें कहानी
By एस पी सिन्हा | Updated: July 25, 2023 15:17 IST2023-07-25T15:16:08+5:302023-07-25T15:17:24+5:30
पटना के रहने वाले रवि कुमार की दोस्ती दो साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए दरभंगा की रहने वाली ट्रांसजेंडर अदविका चौधरी से हुई थी।

सांकेतिक फोटो
पटनाः बिहार राजधानी पटना में इंस्टाग्राम पर ट्रांसजेंडर से प्यार के बाद शादी करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। इस शादी से युवक के परिवार को कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन अचानक उनका रवैया बदल गया और अब बेटे को हत्या की धमकी दे रहे हैं। परिवार वाले अपनी किन्नर बहू से दहेज के तौर पर 60 लाख रुपए मांग रहे हैं।
पीड़ित युवक ने दानापुर थाना में अपने पिता और भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, पटना के रहने वाले रवि कुमार की दोस्ती दो साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए दरभंगा की रहने वाली ट्रांसजेंडर अदविका चौधरी से हुई थी। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो दोस्ती प्यार में बदल गई।
रवि कुमार ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में सुपरवाइजर है। दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली। रवि के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे और शादी में शामिल नहीं हुए। युवक ने अपने पिता और भाई के विरुद्ध हत्या की साजिश रचने, धमकी देने और दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई है।
रवि ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि अध्विका चौधरी सिंह से उनकी मुलाकात फेसबुक से हुई। फिर वॉट्सऐप चैट के जरिए प्यार हुआ। वीडियो कॉल से हम दोनों एक दूसरे के करीब आए। रवि एक प्राइवेट कुरियर कंपनी में काम करते हैं। वहीं, पत्नी बिहार पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी में जुटी है। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।