लड़के का मोबाइल छीनकर तोते ने बनाया शानदार वीडियो, लोगों ने कहा- जब ऐसा तोता हो तो ड्रोन की क्या जरूरत, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 26, 2021 15:47 IST2021-08-26T15:45:01+5:302021-08-26T15:47:58+5:30
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे । इसमें एक तोता एक शख्स का मोबाइल लेकर उड़ जाता है और एक शानदार वीडियो बनाता है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है । कभी ये वीडियो काफी मजेदार होते है , जिसे देखकर आपको हैरानी होती है , तो कभी ये वीडियो खूब मजेदार होते हैं । अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक तोता शख्स का मोबाइल लेकर उड़ जाता है और शहर की एक शानदार यात्रा की है ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स तोते के पीछे भाग रहा है और तोता अपने पंजों में उसका मोबाइल लेकर उड़ गया है । जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है । पक्षी लगभग एक मिनट तक पूरे इलाके का प्यारा सा दृश्य मोबाइल के कैमरे में कैद करता है । घरों, छतों और सड़कों सहित सब कुछ मोबाइल में रिकॉर्ड होता रहता है । फिर एक बालकनी की रेलिंग पर तोता थोड़ी देर के लिए रुकता लेकिन लोगों के पुकारने की आवाज सुनकर वो फिर से उड़ गया । एक कार के ऊपर तोते का ये सफर खत्म हुआ ।
Parrot takes the phone on a fantastic trip. 😳🤯😂🦜 pic.twitter.com/Yjt9IGc124
— Fred Schultz (@fred035schultz) August 24, 2021
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर फ्रेड शुल्त्स ने शेयर किया गया था और इसे अबतक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है । इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा, "जब आप पर्यावरण के अनुकूल तोते का इस्तेमाल कर सकते हैं तो ड्रोन की क्या जरूरत है ।" दूसरे ने लिखा, "यह तो कमाल का तोता है ।" वहीं अन्य लोगों ने इस वीडियो को एनिमेटेड बताया ।