VIDEO: मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: October 8, 2024 11:07 IST2024-10-08T11:07:36+5:302024-10-08T11:07:36+5:30
Panna Tiger Reserve: मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया, जिसके बाद अभयारण्य में बाघों की संख्या 90 हो गई है। पीटीआर की निदेशक अंजना सुचिता तिर्की ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि बाघिन पी-141 पिछले पर्यटन सीजन (जुलाई में) के अंत में गर्भवती हुई थी। उन्होंने बताया कि यह खुशी की बात है कि अभयारण्य प्रबंधन को दो दिन पहले चार शावकों के साथ बाघिन पी-141 की तस्वीर मिली है।

VIDEO: मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया, देखें वीडियो
Panna Tiger Reserve: मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया, जिसके बाद अभयारण्य में बाघों की संख्या 90 हो गई है। पीटीआर की निदेशक अंजना सुचिता तिर्की ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि बाघिन पी-141 पिछले पर्यटन सीजन (जुलाई में) के अंत में गर्भवती हुई थी। उन्होंने बताया कि यह खुशी की बात है कि अभयारण्य प्रबंधन को दो दिन पहले चार शावकों के साथ बाघिन पी-141 की तस्वीर मिली है। अधिकारी ने बताया कि इस मौसम में पर्यटक बाघिन को देखने का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि पन्ना बाघ अभयारण्य में अब बाघों की संख्या बढ़कर 90 होने की संभावना है। मानसून के दौरान एक जुलाई से 30 सितंबर तक बाघ अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान बंद रहते हैं।
पन्ना टाइगर रिजर्व में किलकारी
— sudhirdandotiya (@sudhirdandotiya) October 7, 2024
बाघिन ने दिया चार शावको को जन्म@vdsharmabjp@CollectorPannapic.twitter.com/uFPox1ZVOC
पन्ना टाईगर रिजर्व से आई खुशखबरी, बाघिन P141 ने दिया 4 शावकों को जन्म, पी टी आर में बाघों की संख्या 90 पार !#khabarsetutv#pannatiger#panna#tigerpic.twitter.com/BY1x52AJWD
— Khabar Setu TV (@Khabarsetu_tv) October 8, 2024
पन्ना टाइगर रिजर्व में किलकारी
— sudhirdandotiya (@sudhirdandotiya) October 7, 2024
बाघिन ने दिया चार शावको को जन्म@vdsharmabjp@CollectorPannapic.twitter.com/uFPox1ZVOC