गुरु ने छात्रों को दिया तोहफा, रिक्शा चलाया और दूध बेचा और शिक्षक बने, सेवानिवृत्ति पर मिले 40 लाख रुपये गरीब बच्चों को किया दान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2022 21:37 IST2022-02-02T21:33:47+5:302022-02-02T21:37:24+5:30

विजय कुमार चंसौरिया ने सोमवार को प्राथमिक शाला खदिंया में अपने सेवानिवृत्त के दिन 31 जनवरी को उन्हें सम्मानित करने के लिए सहयोगियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इा आशय की घोषणा की।

Panna Guru gift students donated 40 lakh rupees retirement poor children drove rickshaw sold milk became teacher | गुरु ने छात्रों को दिया तोहफा, रिक्शा चलाया और दूध बेचा और शिक्षक बने, सेवानिवृत्ति पर मिले 40 लाख रुपये गरीब बच्चों को किया दान

कर्मचारी भविष्य निधि और ग्रेच्युटी से मिली करीब 40 लाख रुपये की राशि गरीब छात्रों को दान कर दिया।

Highlightsसारे पैसे गरीब छात्रों के लिए स्कूल को दान करने का फैसला लिया है।मैं 1983 में शिक्षक के पद पर पदस्थ हुआ था।उपहार पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखकर मुझे यह प्रेरणा मिली।

पन्नाः पन्ना जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने 39 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति के दिन अपने कर्मचारी भविष्य निधि और ग्रेच्युटी से मिली करीब 40 लाख रुपये की राशि गरीब छात्रों को दान कर दिया।

 

विजय कुमार चंसौरिया ने सोमवार को प्राथमिक शाला खदिंया में अपने सेवानिवृत्त के दिन 31 जनवरी को उन्हें सम्मानित करने के लिए सहयोगियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इा आशय की घोषणा की। इस कार्यक्रम में चंसौरिया ने कहा, ‘‘अपनी पत्नी, दो बेटों एवं बेटी की सहमति से मैंने अपने भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के सारे पैसे गरीब छात्रों के लिए स्कूल को दान करने का फैसला लिया है।

दुनिया में कोई भी दुख को कम नहीं कर सकता, लेकिन हम जो भी अच्छा कर सकते हैं वह करना चाहिए।’’ वहीं, बुधवार को ‘भाषा’ से फोन पर बातचीत में सेवानिवृत्त शिक्षक ने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवनकाल में बहुत संघर्ष किया है। मैंने अपना गुजारा एवं पढ़ाई पूरी करने के लिए रिक्शा चलाया और दूध बेचा। मैं 1983 में शिक्षक के पद पर पदस्थ हुआ था।’’

उन्होंने कहा, ‘मैं 39 साल तक गरीब स्कूली बच्चों के बीच रहा और उन्हें हमेशा ही अपने वेतन से उपहार और कपड़े देता रहा। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखकर मुझे यह प्रेरणा मिली। इन बच्चों की खुशी में ईश्वर दिखते हैं।’

Web Title: Panna Guru gift students donated 40 lakh rupees retirement poor children drove rickshaw sold milk became teacher

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे