VIDEO: 'ऑगी और कॉकरोच' पानीपुरी वाला, अनोखा अंदाज हुआ वायरल, गोलगप्पे के साथ देता है मुफ्त मनोरंजन...
By संदीप दाहिमा | Updated: July 3, 2024 16:41 IST2024-07-03T16:15:16+5:302024-07-03T16:41:55+5:30
Panipuri Oggy and the Cockroaches: कार्टून कैरेक्टर 'ऑगी एंड कॉकरोच' की आवाज ज्यादातर हर कोई जानता है, ऐसे में ऑगी और कॉकरोच जैक की आवाज दर्शकों के दिलों को छू जा रही है

VIDEO: 'ऑगी और कॉकरोच' पानीपुरी वाला, अनोखा अंदाज हुआ वायरल, गोलगप्पे के साथ देता है मुफ्त मनोरंजन...
Viral Video:सोशल मीडिया पानीपुरी वाले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स अलग अंदाज में गोलगप्पे बेचता हुआ नजर आ रहा है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर jitender_dubbing_artist07 के नाम से एक अकाउंट पर वीडियो शेयर की गई हैं।
ग्राहकों को लुभाने का ये अंदाज तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है सोशल मीडिया यूजर्स उसके इस हुनर की जमकर तारीफ कर रहे हैं, कार्टून कैरेक्टर 'ऑगी एंड कॉकरोच' की आवाज ज्यादातर हर कोई जानता है, ऐसे में ऑगी और कॉकरोच जैक की आवाज दर्शकों के दिलों को छू जा रही है।
टैलेंट की बात करें तो ये लड़का बॉलीवुड के फेमस कलाकार जैसे सनी देओल, शक्ति कपूर, सैफ अली खान और नाना पाटेकर की भी आवाजें निकाल लेता है, हुबहू फ़िल्मी सितारों की मिमिक्री करके ये पानीपूरी वाला अपने छोटे से बिजनेस को बड़ा करने में लगा हुआ है, इस पानीपुरी वाले की फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।