पाकिस्तान #RoadToEndia2020 के साथ भारत के खिलाफ CAA दंगों की वीडियो-तस्वीर कर रहा शेयर, स्वरा भास्कर हैं टारगेट

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 2, 2020 10:38 IST2020-01-02T10:38:08+5:302020-01-02T10:38:08+5:30

#RoadToEndia2020 इस हैशटैग पर पाकिस्तानी ट्विटर यूजर लिखकर ये बताने का प्रयास कर रहे हैं कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ नरेंद्र मोदी सरकार गलत कर रहे हैं।

Pakistani trendy #RoadToEndia2020 for insult India using fake video photos of anti-CAA | पाकिस्तान #RoadToEndia2020 के साथ भारत के खिलाफ CAA दंगों की वीडियो-तस्वीर कर रहा शेयर, स्वरा भास्कर हैं टारगेट

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर पिछले महीने भारत के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। पाकिस्तानी यूजर ने  स्वरा भास्कर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भारत में अब कुछ हिंदू ऐसे हैं जो अल्पसंख्यक आबादी मुस्लिमों का समर्थन कर रहे हैं।

ट्विटर पर बीते दिन हैशटैग #RoadToEndia2020 ट्रेंड में रहा। इस ट्रेंड के साथ पाकिस्तान भारत को बदनाम करने के लिए नागिरकता संसोधन कानून (CAA) को लेकर दंगों के वीडियो और तस्वीर को शेयर कर रहा है। इसमें ज्यादातर शेयर किए जा रहे हैं तस्वीर और वीडियो फर्जी है। इस हैशटैग के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को टारगेट किया जा रहा है। स्वरा भास्कर के कई सीएए विरोधी नारे को गलत तरीके और फोटोशॉप्ड करके शेयर किया जा रहा है। अगर आप हैशटैग को ध्यान से देखेंगे तो लिखा हुआ है, 'Road To Endia', यहां  INDIA पाकिस्तान ने ‘END’शब्द का इस्तेमाल किया है। इस हैशटैग के साथ लाखों यूजर ने ट्वीट किया है। इस हैशटैग के साथ ट्वीट करने वाले लोगों की प्रोफइल पर जाकर देखेंगे तो उनके बॉयो से पता चलता है कि वह पाकिस्तानी ट्विटर यूजर हैं। 

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर पिछले महीने भारत के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में दर्जन लोगों की मौत हो गई है। कई जगहों पर विरोध अब भी जारी है, इसी का फायदा उठाकर पाकिस्तान इसका दुष्प्रचार कर रही है। 

पाकिस्तानी यूजर ने  स्वरा भास्कर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भारत में अब कुछ हिंदू ऐसे हैं जो अल्पसंख्यक आबादी मुस्लिमों का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि ‘हिटलर मोदी’ के चेहरे का सच उनके सामने आ चुका है।

कई यूजर ने यह भी लिखा है, पहले कश्मीर में और अब भारत के हर राज्य में मोदी मुस्लिमों का दमन करके हिंदुत्व को बढ़ाना चाहता है।

एक यूजर का कहना है कि भारत कश्मीर के मासूम लोग के साथ बूरा बर्ताव कर रहा है। 

कई लोग संघ को लेकर भी निशाना साध रहे हैं।

इस हैशटैग पर पाकिस्तानी ट्विटर यूजर लिखकर ये बताने का प्रयास कर रहे हैं कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ नरेंद्र मोदी सरकार गलत कर रहे हैं। पाकिस्तान के ट्विटर यूजर  मानवाधिकारों की भी दुहाई दे रहे हैं। ट्विटर यूजर ने यह मांग की है कि संयुक्त राष्ट्र इस पर संज्ञान ले। 

Web Title: Pakistani trendy #RoadToEndia2020 for insult India using fake video photos of anti-CAA

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे