WATCH: 'लाइव रिपोर्टिंग' के दौरान पानी में कूद गया पाकिस्तानी रिपोर्टर, बताने लगा गहराई और मौसम का हाल और फिर....देखें वीडियो
By आजाद खान | Updated: June 14, 2023 21:42 IST2023-06-14T20:29:00+5:302023-06-14T21:42:05+5:30
वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि "हैरानी हो रही है कि पानी में माइक के साथ छलांग लगाने के बाद भी माइक काम कर रहा है।"

फोटो सोर्स: Twitter@nailainayat
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पाकिस्तानी रिपोर्टर को पानी में कूद कर रिपोर्टिंग करते हुए देखा गया है। वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन्स भी दे रहे है और इसे आगे भी शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी रिपोर्टर द्वारा इस तरीके के रिपोर्टिंग की गई है। बल्कि इससे पहले भी पाकिस्तानी रिपोर्टर्स द्वारा इस तरीके की रिपोर्टिंग की गई है जिसे देख लोग खूब मजे ले रहे है। इन पाकिस्तानी रिपोर्टर्स में चांद नवाब काफी चर्चा में आए थे जिनकी रिपोर्टिंग को एक भारतीय फिल्म में भी दिखाया गया था।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक पाकिस्तानी रिपोर्टर मौसम को लेकर समुद्र की गहराई के बारे में 'रिपोर्टिंग' करता नजर आ रहा है। वीडियो में यह देखा गया है कि वह 'रिपोर्टिंग' करते-करते पानी में कूद जाता है और वहां से 'रिपोर्टिंग' करता है।
Masterclass in weather reporting. pic.twitter.com/bedXuvcEaA
— Naila Inayat (@nailainayat) June 14, 2023
यही नहीं वह पानी में भी कूद कर वहां से पानी की गहराई बताता है और उसे यह कहते हुए भी सुना गया है कि "पानी इतना गहरा है कि कोई तोड़ नहीं....।" अंत में उसे यह कहते हुए सुना गया है कि वह अब्दुल रहमान समाचार, कराची से है, उसका नाम अब्दुल रहमान खान है और उसके साथ कैमरामैन तैमूर खान भी है।
इंटरनेट यूजर्स ने लिए खूब मजे
इस वीडियो को नैला इनायत नाम की एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि "मौसम रिपोर्टिंग में मास्टरक्लास।" वीडियो को देख कई इंटरनेट यूजर्स ने इस पर खूब अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि "ममाले की तह तक जा कर रिपोर्टिंग करता बहादुर रिपोर्टर।" वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि "हैरानी हो रही है कि पानी में माइक के साथ छलांग लगाने के बाद भी माइक काम कर रहा है।"
इससे पहले साल 2008 में चांद नवाब नामिक एक पाकिस्तानी रिपोर्टर का भी वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वह अन्य यात्रियों द्वारा बार-बार परेशान किए जाने से तंग आ गया था और 'लाइव रिपोर्टिंग' के दौरान उसकी चिड़चिड़ाहट देखी गई थी।