वीडियो: घंटे भर की बारिश से पाकिस्तान का पुनर्निर्मित सबवे हुआ पानी-पानी, इंटरनेट यूजर्स ने उठाए कई सवाल

By आजाद खान | Updated: June 27, 2023 21:42 IST2023-06-27T21:40:09+5:302023-06-27T21:42:40+5:30

Pakistan renovated Kalma Chowk subway waterlogged after an hour of rain video | वीडियो: घंटे भर की बारिश से पाकिस्तान का पुनर्निर्मित सबवे हुआ पानी-पानी, इंटरनेट यूजर्स ने उठाए कई सवाल

फोटो सोर्स: Twitter@PakistanNature

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में लगातार जारी हीटवेव के बाद अब बारिश का कहर जारी है। यहां पर हुए घंटे भर की बारिश से शहरें में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। यही नहीं पानी और बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में यातायात पर भी असर पड़ा है और यह जाम हो गया है। 

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुनर्निर्मित सबवे में पानी भरा दिखाई दे रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है। 

क्या दिखा है वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक पुनर्निर्मित सबवे में पानी भरा है और लोग अपनी गाड़ी में इसमें हेलते हुए आ रहे है। कुछ लोगों को बाइक पर सवार होकर तो कुछ लोग अपनी गाड़ी में बैठकर इस सबवे को पार कर रहे है। 

सबवे से गुजरने वाली कार आधी डूबी नजर आ रही है और कई बाइक सवार भी सबवे में रूके हुए है ताकि वे कारों द्वारा उठाए जाने वाले लहरों से भिगने से बच सकें। वीडियो में कुछ लोगों को सबवे पर खड़ा भी देखा गया है जो कार और बाइक को वहां से गुजरते हुए देख रहे है। 

क्या है पूरा मामला

पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, भारी बारिश से गुलबर्ग और जौहर टाउन के शहर के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है। यहां के पुनर्निर्मित कलमा चौक के सबवे में बाढ़ आ गई जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स इस सबवे के बनने पर सवाल उठा रहे है। 
 

Web Title: Pakistan renovated Kalma Chowk subway waterlogged after an hour of rain video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे