वीडियो: घंटे भर की बारिश से पाकिस्तान का पुनर्निर्मित सबवे हुआ पानी-पानी, इंटरनेट यूजर्स ने उठाए कई सवाल
By आजाद खान | Updated: June 27, 2023 21:42 IST2023-06-27T21:40:09+5:302023-06-27T21:42:40+5:30

फोटो सोर्स: Twitter@PakistanNature
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में लगातार जारी हीटवेव के बाद अब बारिश का कहर जारी है। यहां पर हुए घंटे भर की बारिश से शहरें में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। यही नहीं पानी और बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में यातायात पर भी असर पड़ा है और यह जाम हो गया है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुनर्निर्मित सबवे में पानी भरा दिखाई दे रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है।
क्या दिखा है वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक पुनर्निर्मित सबवे में पानी भरा है और लोग अपनी गाड़ी में इसमें हेलते हुए आ रहे है। कुछ लोगों को बाइक पर सवार होकर तो कुछ लोग अपनी गाड़ी में बैठकर इस सबवे को पार कर रहे है।
Hats off to IK's Wasim Akram + for introducing the pinnacle of engineering & construction in Pakistan by creating the country's first Underwater Underpass. Not only will it shorten distances but also store water so citizens can enjoy a nice swim whilst travelling. pic.twitter.com/XmxSngflsA
— Hamza Azhar Salam (@HamzaAzhrSalam) June 26, 2023
सबवे से गुजरने वाली कार आधी डूबी नजर आ रही है और कई बाइक सवार भी सबवे में रूके हुए है ताकि वे कारों द्वारा उठाए जाने वाले लहरों से भिगने से बच सकें। वीडियो में कुछ लोगों को सबवे पर खड़ा भी देखा गया है जो कार और बाइक को वहां से गुजरते हुए देख रहे है।
Kalma chowk underpass after torrential rain today in Lahore.pic.twitter.com/Tu1JsDs8B3
— Discover Pakistan 🇵🇰 | پاکستان (@PakistanNature) June 26, 2023
क्या है पूरा मामला
पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, भारी बारिश से गुलबर्ग और जौहर टाउन के शहर के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है। यहां के पुनर्निर्मित कलमा चौक के सबवे में बाढ़ आ गई जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स इस सबवे के बनने पर सवाल उठा रहे है।