पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है। अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंत्री फवाद हुसैन ने लिखा है, ''कड़वा सच है कि RSS के कट्टर समर्थकों ने भारत पर कब्जा कर लिया है। मुझे उम्मीद है कि हर प्रगतिशील भारतीय इसे समझेगा और शेयर करेगा।'' इस ट्वीट के साथ मंत्री फवाद हुसैन ने बॉलीवुड भारतीय अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के उस बयान वाली खबर को रिट्वीट किया है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह ने कहा है- '70 साल बाद मुझे यह एहसास हुआ है कि मैं इस देश में बतौर मुस्लिम नहीं रह सकता हूं।'
फवाद हुसैन के इस ट्वीट पर एक यूजर तारिक इरफान ने लिखा है, 'कड़वा सच है कि #TLP ने पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया है। आशा है कि पाकिस्तान का प्रगतिशील नागरिक इसे शेयर करेगा और समझेगा।'
इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए मंत्री फवाद हुसैन ने लिखा,'भारतीय चरमपंथी और पाक के चरमपंथियों के बीच यही अंतर है कि पाकिस्तान के लोगों ने हर चुनाव में चरमपंथियों को खारिज किया है।' बता दें कि TLP का मतलब है तहरीक-ए-लब्बैक, जो पाकिस्तान का एक कट्टरपंथी संगठन है।
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि वह चिंतित नहीं, बल्कि नाराज हैं। उन्होंने कहा कि वह कई अन्य भारतीयों की तरह जन्म प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकते। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि क्या 70 साल से यहां रहना उनके नागरिक होने के प्रमाण के लिए काफी नहीं है। अभिनेता ने जोर देकर कहा कि वह एक मुस्लिम के तौर पर नहीं, बल्कि एक चिंतित नागरिक के तौर पर बोल रहे हैं। अभिनेता कहा कि उन्होंने सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में देश के लिए योगदान दिया है और उनके परिवार की पांच पीढ़ियां इसी जमीन में दफन हैं।
अभिनेता ने कहा, ‘‘अगर 70 साल तक यहां रहना मुझे भारतीय साबित नहीं करता है, तो मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब है। मैं भयभीत नहीं हूं, मैं चिंतित नहीं हूं, मैं नाराज हूं कि इस तरह का कानून हम पर थोपा गया है।’’