ट्रैफिक हवलदार को सड़क पर पड़े मिले 10 लाख रुपये, असल मालिक को लौटाकर जीता लोगों का दिल
By विनीत कुमार | Updated: July 8, 2021 11:03 IST2021-07-08T11:03:51+5:302021-07-08T11:03:51+5:30
पाकिस्तान के लाहौर शहर के ट्रैफिक हवलदार ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। दरअसल इन्हें सड़क पर 10 लाख रुपये गिरे हुए मिले थे, जिसे उसने उसके मालिक को लौटा दिया।

पाकिस्तान में ट्रैफिक हवलदार ने पेश की ईमानदारी की मिसाल (फोटो- ट्विटर)
नई दिल्ली: राह चलते आपको कहीं गिरे हुए 10 लाख रुपये मिल जाएं तो क्या करेंगे? दरअसल ऐसा ही कुछ पाकिस्तान में ट्रैफिक संभालने वाले दो कर्मियों के साथ हुआ। मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर का है। यहां ट्रैफिक संभाल रहे दो कर्मियों को सड़क पर 10 लाख रुपये मिले। इसके बाद जो उन्होंने किया ऐसी मिसाल बहुत कम देखने को मिलती है।
पाकिस्तान की ARY न्यूज के अनुसार ट्रैफिक वार्डन जुबैर और एस सादिक को लाहौर में कादरी चौक पर सड़क पर 10 लाख रुपये मिले थे। इन्होंने हालांकि अपनी ड्यूटी और ईमानदारी की बेहतरीन मिसाल पेश करते हुए पैसे उसके असली मालिक को लौटा दिया।
पैसे के मालिक सरदार मोहम्मद खान के अनुसार मोटरबाइक पर गुजरते हुए उनके 10 लाख रुपये खो गए थे। वे दरअसल बैंक से पैसे निकालकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान वो रास्त में गिर गया। वार्डन जुबैर के अनुसार जब पैसों से भरा बैग मिला तो उस समय कॉन्स्टेबल सादिक ड्यूटी पर थे। इसके बाद दोनों ने पैसों से भरा वह बैग रख लिया असली मालिक का इंतजार किया।
इस बीच मालिक को खोजने के लिए सीसीटीवी की भी मदद ली गई। इसी दौरान पैसे खोजते हुए सरदार मोहम्मद भी वहां पहुंचे और परेशान घूम रहे थे। उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका पैसों का बैग खो गया है जिसे वे खोज रहे है।
इसके बाद उनसे कुछ और पूछताछ की गई और फिर पैसों के बैग को उन्हें लौटा दिया गया। वार्डन के अनुसार जैसे ही सरदार मोहम्मद को अपना खोया हुआ बैग मिला, उनकी आंखों में आंसू आ गए।