ट्रैफिक हवलदार को सड़क पर पड़े मिले 10 लाख रुपये, असल मालिक को लौटाकर जीता लोगों का दिल

By विनीत कुमार | Updated: July 8, 2021 11:03 IST2021-07-08T11:03:51+5:302021-07-08T11:03:51+5:30

पाकिस्तान के लाहौर शहर के ट्रैफिक हवलदार ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। दरअसल इन्हें सड़क पर 10 लाख रुपये गिरे हुए मिले थे, जिसे उसने उसके मालिक को लौटा दिया।

Pakistan Lahore traffic wardens found Rs 1 million on road and retuned it to real owner | ट्रैफिक हवलदार को सड़क पर पड़े मिले 10 लाख रुपये, असल मालिक को लौटाकर जीता लोगों का दिल

पाकिस्तान में ट्रैफिक हवलदार ने पेश की ईमानदारी की मिसाल (फोटो- ट्विटर)

Highlightsपाकिस्तान के लाहौर शहर का मामला, ट्रैफिक पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसालट्रैफिक पुलिस के हवलदार को 10 लाख रुपये सड़क किनारे मिले थे जिसे असली मालिक को लौटा दिया गया

नई दिल्ली: राह चलते आपको कहीं गिरे हुए 10 लाख रुपये मिल जाएं तो क्या करेंगे? दरअसल ऐसा ही कुछ पाकिस्तान में ट्रैफिक संभालने वाले दो कर्मियों के साथ हुआ। मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर का है। यहां ट्रैफिक संभाल रहे दो कर्मियों को सड़क पर 10 लाख रुपये मिले। इसके बाद जो उन्होंने किया ऐसी मिसाल बहुत कम देखने को मिलती है।

पाकिस्तान की ARY न्यूज के अनुसार ट्रैफिक वार्डन जुबैर और एस सादिक को लाहौर में कादरी चौक पर सड़क पर 10 लाख रुपये मिले थे। इन्होंने हालांकि अपनी ड्यूटी और ईमानदारी की बेहतरीन मिसाल पेश करते हुए पैसे उसके असली मालिक को लौटा दिया।

पैसे के मालिक सरदार मोहम्मद खान के अनुसार मोटरबाइक पर गुजरते हुए उनके 10 लाख रुपये खो गए थे। वे दरअसल बैंक से पैसे निकालकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान वो रास्त में गिर गया। वार्डन जुबैर के अनुसार जब पैसों से भरा बैग मिला तो उस समय कॉन्स्टेबल सादिक ड्यूटी पर थे। इसके बाद दोनों ने पैसों से भरा वह बैग रख लिया असली मालिक का इंतजार किया।

इस बीच मालिक को खोजने के लिए सीसीटीवी की भी मदद ली गई। इसी दौरान पैसे खोजते हुए सरदार मोहम्मद भी वहां पहुंचे और परेशान घूम रहे थे। उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका पैसों का बैग खो गया है जिसे वे खोज रहे  है।

इसके बाद उनसे कुछ और पूछताछ की गई और फिर पैसों के बैग को उन्हें लौटा दिया गया। वार्डन के अनुसार जैसे ही सरदार मोहम्मद को अपना खोया हुआ बैग मिला, उनकी आंखों में आंसू आ गए।

Web Title: Pakistan Lahore traffic wardens found Rs 1 million on road and retuned it to real owner

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे