चप्पू मारते रह गए पाकिस्तान के गृह मंत्री पर नहीं हिली नाव, वीडियो देख लोगों जमकर उड़ाया मजाक
By विनीत कुमार | Updated: July 27, 2021 12:07 IST2021-07-27T11:44:05+5:302021-07-27T12:07:35+5:30
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देख पाकिस्तान के ही कई यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं और उनका मजाक बना रहे हैं।

पाकिस्तान के गृह मंत्री का वीडियो वायरल (फोटो- वीडियो ग्रैब)
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहते हैं। ऐसे में उनकी आलोचना भी होती रही है। बहरहाल, इस बार उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर तो इसे लेकर कई मजेदार कमेंट पाकिस्तान के ही ट्विटर यूजर्स की ओर से किए जा रहे हैं।
इस वीडियो को दरअसल शेख रशीद अहमद के यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया लेकिन अब ये मजाक की वजह बन गया है। शेख रशीद ने इस वीडियो को शनिवार को शेयर किया था। इस वीडियो में पाकिस्तान के गृह मंत्री किसी झील में पानी के बीच एक नाव पर बैठे हैं और चप्पू चला रहे हैं।
शेख रशीद ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ईद का दूसरा दिन, फ्रीडम हाऊस में सेलिंग करते हुए।' इस वीडियो के आते ही कमेंट्स की बौछाड़ भी शुरू हो गई। दरअसल इस वीडियो में पाकिस्तान के मंत्रीजी चप्पू तो मार रहे हैं लेकिन उनकी नाव हिलने का नाम नहीं ले रही है और एक ही जगह पर खड़ी है। फिर क्या था, वीडियो पर मजेदार कमेंट्स आने लगे।
https://t.co/Tc0IG0n2DJpic.twitter.com/HWJo4jhI8Y
— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) July 24, 2021
नैला इनायत नाम की एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'गृह मंत्री कश्मीर को 'आजाद' कराने के लिए जाते हुए।'
Interior minister on his way to free Kashmir.. pic.twitter.com/4DOI2qG35b
— Naila Inayat (@nailainayat) July 24, 2021
वहीं, एक और पाकिस्तानी शख्स ने लिखा, 'ओ शेख साहब क्या कर रहे हैं, कहां फंसा लिया है अपने को'
O Shaikh sahab kia kar Rahy hain kahan phasa lia hai apny ap ko 🤣
— ASiF (@ASiF23901341) July 24, 2021
वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान के रोवर उर्फ शेख रशीद को नौकायन में गोल्ड मेडल मिला है।'
वैसे बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के कोई मंत्री इस तरह इंटरनेट पर वायरल हुए हैं। इससे पहले जून में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का एक इंटरव्यू का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने तालिबान को शांति फैलाने वाला ग्रुप बताया था और कहा था कि तालिबान को काफी तकलीफे उठानी पड़ी हैं।