ये क्या, पाकिस्तान में हो रही अंडे की खेती! वायरल हुआ वीडियो, पर सच जानकर होगी हैरानी

By विनीत कुमार | Published: January 3, 2022 10:19 AM2022-01-03T10:19:49+5:302022-01-03T10:19:49+5:30

पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अंडे की खेती करने का दावा किया जा रहा है। क्या वाकई ऐसा संभव है? जानिए इस दावे की सच्चाई....

Pakistan egg farming viral video on social media fact check | ये क्या, पाकिस्तान में हो रही अंडे की खेती! वायरल हुआ वीडियो, पर सच जानकर होगी हैरानी

पाकिस्तान में हो रही है अंडे की खेती? (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsपाकिस्तान में अंडे की खेती किए जाने का दावा, वायरल हो रहा है वीडियो।इस वीडियो में बताया गया है कि अंडे की खेती की जा रही है और इससे खूब मुनाफा भी किसान कमा रहे हैं।दावा यह भी किया जा रहा है कि इन अंडों की बाजार में काफी मांग बढ़ गई है, जानें इस पूरे वीडियो की सच्चाई।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान में अंडों की खेती की बात कही जा रही है। अंडों की खेती की बात सुनकर आप हैरान हो सकते हैं पर पहली बार वीडियो देखने पर ये सच जैसा लगता है।

वीडियो में एक बड़ा खेत दिख रहा है और एक यूट्यूबर दावा रहा है कि इसमें अंडे की खती होती है। यही नहीं वीडियो में अंडा फोड़कर भी दिखाया जाता है जो असली अंडे की तरह लगता है। हालांकि सवाल है कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है? अंडे क्या खेत में उगाए जा सकते हैं? अगर ऐसा हुआ तो एक बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। 

बहरहाल, अंडे को खेत में उगाए जाने का ये वीडियो पहले आप भी देखिए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे ट्विटर पर शेयर करने वाले यूजर ने लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज..पाकिस्तान ने मानव इतिहास की सबसे बड़ी पहेली को सुलझा लिया कि क्या पहले आया? मुर्गी या अंडा।'

वायरल वीडियो में आप सुन सकते हैं कि ये भी दावा किया जा रहा है कि इन अंडों की बाजार में काफी मांग बढ़ गई है। कई महीनो की एडवांस बुकिंग है। अंडे की खेती करने वाला दावा कर रहा है कि इसकी पैदावार में करीब 1 से 2 रुपये का खर्च आता है लेकिन इसकी बिक्री से अच्छी कमाई हो रही है।

फर्जी है अंडे की खेती वाला पूरा वीडियो, जानें सच्चाई

दरअसल, ये पूरा वीडियो फर्जी है। इसे जानबूझकर ऐसा बनाया गया है और गलत दावे किए जा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा खेत तो असली है लेकिन इस खेत में उग रही फसल अंडे नहीं बल्कि सफेद बैंगन हैं। अपने छोटे आकार की वजह यह बैंगन वीडियो में बिल्कुल अंडे जैसा दिख रहा है। 

वीडियो को बहुत ध्यान से देखने पर पता चलता है कि किसान जिस अंडे को फोड़कर दिखाता है वो असली है और उसे बड़ी चालाकी से पौधों के बीच में छिपाकर रखा गया था। कुल मिलाकर वीडियो में अंडे की खेती जैसी बात पूरी तरह से फर्जी और झूठी है।

Web Title: Pakistan egg farming viral video on social media fact check

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे