इमरान खान से लेकर पाकिस्तानी सेना तक ने 15 अगस्त को ब्लैक डे के रूप में मनाया, ट्विटर पर प्रोफाइल काला कर लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 15, 2019 14:25 IST2019-08-15T14:25:09+5:302019-08-15T14:25:09+5:30

भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया है। राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया है। जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाये हुये है।

Pakistan celebrate 15 august independence day of India as black day pm imran khan pak army profile black | इमरान खान से लेकर पाकिस्तानी सेना तक ने 15 अगस्त को ब्लैक डे के रूप में मनाया, ट्विटर पर प्रोफाइल काला कर लिखी ये बात

इमरान खान से लेकर पाकिस्तानी सेना तक ने 15 अगस्त को ब्लैक डे के रूप में मनाया, ट्विटर पर प्रोफाइल काला कर लिखी ये बात

Highlightsपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के मुद्दे पर विश्व समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए 14 अगस्त को कहा कि वह कश्मीर की आवाज बनेंगे और मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सहित हर वैश्विक मंच पर उठाएंगे।पाकिस्तान ने आर्टिकल 370 के हटने के बाद से समझौता एक्सप्रेस, थार एक्सप्रेस रद्द कर दी है।

भारत आज अपना 73वां  स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है। भारत के आजादी के दिन एक और  पाकिस्तान के बलूचिस्‍तान में जहां 'जय हिंद' के नारे लग रहे हैं, तो वहीं पाक प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी सेना इसे काला दिवस के रूप में मना रही है। पाकिस्तान ने 15 अगस्त के दिन देश भर में काला दिवस मनाने का ऐलान भी किया है। जिसके लिए इमरान खान और पाक के कई मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल काला कर लिया है। इसके साथ ही पाक सेना ने भी अपना प्रोफाइल काला किया है। पाक सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है। 

पाक सेना के प्रवक्ता ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर #15AugustBlackDay ट्वीट किया है।

साथ ही लोगों से अपील की है पाकिस्तान के लोग भारत के प्रति विरोध जताते हुये सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल काला करे। पाक एक्ट्रेस वीना मलिक ने   #15AugustBlackDay के साथ मोदी सरकार के विरोध में ट्वीट किया है।  


बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से बौखलाया पाकिस्तान एक के बाद एक ऐसे कदम उठा रहा है। पाक के कई मंत्रियों ने जंग की धमकी भी दी है। इमरान खान ने 14 अगस्त को पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस को पीओके में पाकिस्तानी झंडा फहराया। 

पाकिस्तान ने आर्टिकल 370 के हटने के बाद से समझौता एक्सप्रेस, थार एक्सप्रेस रद्द कर दी थी और द्विपक्षीय संबंधों को कमतर करने का निर्णय किया है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने बुधवार को कहा कि कश्मीर की वास्तविकता न तो 1947 में "कागज के अवैध टुकड़े" से बदली गई थी और न ही "अब या भविष्य में" किसी कार्रवाई से ऐसा किया जा सकता।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के मुद्दे पर विश्व समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए 14 अगस्त को कहा कि वह कश्मीर की आवाज बनेंगे और मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सहित हर वैश्विक मंच पर उठाएंगे।

खान ने मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान और भारत के बीच कोई युद्ध होता है तो विश्व समुदाय इसका जिम्मेदार होगा।

Web Title: Pakistan celebrate 15 august independence day of India as black day pm imran khan pak army profile black

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे