1 साल के बच्चे की लगी लॉटरी, इनाम में जीते 7 करोड़ रुपये, जानें कैसे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 6, 2020 12:27 IST2020-02-06T12:16:44+5:302020-02-06T12:27:42+5:30

मोहम्मद सलाह के पिता लॉटरी जीतने पर गदगद महसूस कर रहे हैं.

one year old Indian baby wins jackpot of 7 crore rupee | 1 साल के बच्चे की लगी लॉटरी, इनाम में जीते 7 करोड़ रुपये, जानें कैसे

डॉलर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदुबई में रहने वाले मोहम्मद सलाह सिर्फ एक साल के हैं.पिछले साल एक भारतीय किसान ने 4 मिलियन डॉलर जीते थे।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक साल की बच्चे मोहम्मद सलाह की जबरदस्त लॉटरी लगी है। बच्चे के पिता ने उसके नाम पर एक लॉटरी का टिकट खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चे ने 1 मिलियन डॉलर (करीब 7.1 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि जीती है।

गल्फ न्यूज के अनुसार मोहम्मद सलाह के पिता रमीज रहमान दुबई ड्यूटी फ्री प्रमोशन में एक साल से भाग ले रहे हैं। रहमान ने टिकट नंबर 1319 को अपने बेटे के नाम से सीरीज 323 में ऑनलाइन खरीदा। टिकट के लकी ड्रॉ की खबर मंगलवार को घोषित की गई।

लॉटरी जीतने वाले सलाह के पिता रहमान कहते हैं,  “मैं इस खबर से बेहद खुश हूं और बेहतरीन प्रमोशन के लिए मैं दुबई ड्यूटी फ्री का शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे बेटे का भविष्य अब अच्छी तरह से सुरक्षित है।  कई सारे भारतीय यूएई में लकी ड्रॉ में विनर रह चुके हैं।

पिछले साल एक भारतीय किसान ने 4 मिलियन डॉलर जीते थे। दिलचस्प बात यह है कि उसने टिकट के पैसे पत्नी से उधार लिए थे। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को निकले लकी ड्रॉ में तीन अन्य लोगों ने लग्जरी गाड़ी ईनाम में जीता।

English summary :
In the United Arab Emirates (UAE), Mohamed Salah, a one-year-old baby won lottery. The child's father bought a lottery ticket at his name. According to media reports, the child has won a prize money of $ 1 million (about Rs 7.1 crore).


Web Title: one year old Indian baby wins jackpot of 7 crore rupee

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे