दो राज्यों के बीच आधा-आधा बंटा हुआ है भारत का ये रेलवे स्टेशन, अनाउंसमेंट चार भाषा में, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 14, 2022 05:02 PM2022-02-14T17:02:36+5:302022-02-14T17:07:19+5:30

Maharashtra-Gujarat border-नवापुर रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा महाराष्ट्र और दूसरा हिस्सा गुजरात में है। स्टेशन पर कुर्सी भी लगी है।

one bench, 2 states seat Navapur Railway Station platform divided by Maharashtra-Gujarat border Announcements four languages | दो राज्यों के बीच आधा-आधा बंटा हुआ है भारत का ये रेलवे स्टेशन, अनाउंसमेंट चार भाषा में, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

स्टेशन पर अनाउंसमेंट चार भाषाओं, अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और गुजराती में की जाती हैं।

Highlightsमहाराष्ट्र-गुजरात की सीमा इस स्टेशन से होकर कटती है।सोशल मीडिया पर राज्यों द्वारा बंटी बेंच की एक तस्वीर वायरल हो रही है। गुजरात में 500 मीटर और महाराष्ट्र में बाकी 300 मीटर है।

नवापुर:महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में तालुका मुख्यालय नवापुर एक अनूठा रेलवे स्टेशन है, जो सिर्फ एक राज्य से संबंधित नहीं है। नवापुर रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा जहां महाराष्ट्र में है, वहीं दूसरा हिस्सा गुजरात में है। महाराष्ट्र-गुजरात की सीमा इस स्टेशन से होकर कटती है।

प्लेटफॉर्म पर एक बेंच भी शामिल है। सोशल मीडिया पर राज्यों द्वारा बंटी बेंच की एक तस्वीर वायरल हो रही है। यह अद्वितीय स्टेशन है। महाराष्ट्र और गुजरात के बीच की सीमा इस स्टेशन से होकर गुजरती है, जिसमें प्लेटफॉर्म पर यह लकड़ी की बेंच भी शामिल है।

रेलवे स्टेशन की लंबाई 800 मीटर है, गुजरात में 500 मीटर और महाराष्ट्र में बाकी 300 मीटर है। स्टेशन पर अनाउंसमेंट चार भाषाओं, अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और गुजराती में की जाती हैं। नवापुर रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर और पुलिस स्टेशन जहां महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में हैं, वहीं स्टेशन मास्टर का कार्यालय, प्रतीक्षालय और वॉशरूम गुजरात के तापी जिले में हैं।

इस स्टेशन के बारे में एक और असामान्य बात कानूनों का कार्यान्वयन है क्योंकि गुजरात में शराब प्रतिबंधित है और महाराष्ट्र में पान मसाला और गुटखा प्रतिबंधित है। सेल्फी लेने आने वाले लोगों के बीच यह स्टेशन काफी लोकप्रिय स्थान बन गया है। एक परिवार के सदस्य अलग-अलग राज्यों में खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं।

यह स्टेशन सूरत-भुसावल लाइन पर है। गुजरात और महाराष्ट्र के बंटवारे से पहले ही यह स्टेशन बन चुका था। बंटवारे के बाद इस स्टेशन पर कोई बदलाव नहीं किया गया। प्लेटफॉर्म जहां ट्रेन खड़ी होती है वो गुजरात के क्षेत्र में हैं।

Web Title: one bench, 2 states seat Navapur Railway Station platform divided by Maharashtra-Gujarat border Announcements four languages

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे