Video: दीपावली के मौके पर अमेरिकी सिंगर ने गाया 'ओम जय जगदीश हरे', वायरल वीडियो को देख लोग कर रहे हैं तारीफ

By अनुराग आनंद | Updated: November 13, 2020 12:49 IST2020-11-13T12:39:39+5:302020-11-13T12:49:35+5:30

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी सिंगर भारतीय ड्रेस पहने इस हिंदी भजन को गा रही है। 

On the occasion of Deepawali, American singer Mary Milben sang 'Om Jai Jagdish Hare', people are praising by watching the viral video | Video: दीपावली के मौके पर अमेरिकी सिंगर ने गाया 'ओम जय जगदीश हरे', वायरल वीडियो को देख लोग कर रहे हैं तारीफ

दीपावली से पहले अमेरिकी सिंगर का भजन गाते वीडियो वायरल (ट्विटर साभार फोटो )

Highlightsमैरी मिलबेन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा करते हुए कहा कि भारत और भारतवंशी समुदाय मेरे लिए बेहद बेहद खास है।मैरी मिलबेन ने कहा कि यह लगातार मुझे प्रभावित करता हैं और भारतीय संस्कृति के प्रति मेरी रुचि बढ़ाता है।

नई दिल्ली: अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने दीपावली से पहले शुभकामनाओं के लिए ओम जय जगदीश हरे का भजन गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

अमेरिकी सिंगर के इस वीडियो को साझा कर लोग सोशल मीडिया पर मैरी मिलबेन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी सिंगर भारतीय ड्रेस पहने इस हिंदी भजन को गा रही है। 

मिलबेन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा करते हुए कहा कि भारत और भारतवंशी समुदाय मेरे लिए बेहद बेहद खास है।‘ओम जय जगदीश हरे’ गीत को दुनिया भर में भारतीय दीवाली के अवसर पर अपने घर में गाते हैं।

मिलबेन ने कहा कि यह पूजा और उत्सव का गीत है। यह लगातार मुझे प्रभावित करता हैं और भारतीय संस्कृति के प्रति मेरी रुचि बढ़ाता है।

Web Title: On the occasion of Deepawali, American singer Mary Milben sang 'Om Jai Jagdish Hare', people are praising by watching the viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे