लाइव न्यूज़ :

उमर अब्दुल्ला ने शेयर किया खुद पर बना मीम, कहा- लॉकडाउन के दौरान सैलून भी खुलने चाहिए

By अनुराग आनंद | Updated: March 28, 2020 14:14 IST

उमर अब्दुल्ला बाहर रिहा होकर बाहर आए तो उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी। इसके उमर अब्दुल्ला पर लोगों ने कार्टून लुक बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करना शुरू कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देइसके पहले भी उमर अब्दुल्ला ने इसी तरह के मीम को साझा करते हुए लिखा था कि इस वक्त गंभीर और भयावह समय है।कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कुछ इस तरह लिखा है, 'जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देस भर को पूरी तरह से 21 दिनों के लिए लॉक कर दिया है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर से संविधान की धारा 370 समाप्त होने के बाद करीब 8 माह तक जेल में रहने के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को भी मंगलवार को रिहा कर दिया गया। इसके कुछ ही समय बाद देश भर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। 

इसके बाद जब उमर अब्दुल्ला बाहर रिहा होकर बाहर आए तो उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी। इसके उमर अब्दुल्ला पर लोगों ने कार्टून लुक बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करना शुरू कर दिया। इसके बाद उमर अब्दुल्ला अपने बारे में बनी इस मीम को शेयर किया है। 

इसके साथ एक दूसरी पोस्ट में लिखा है, 'सरकार को आवश्यक सेवाओं में सैलून शॉप को भी जोड़ना चाहिए, नहीं तो क्वारंटाइन के बाद हर घर में एक उमर अब्दुल्ला होगा।' दरअसल, यह मीम उमर अब्दुल्ला के लुक पर बना है। हाल ही में वह नजरबंदी से रिहा हुए हैं।  

इसके पहले भी टि्वटर पर उमर अब्दुल्ला ने अपने पर मजाक वाले मीम शेयर किया है। इसके पहले भी उमर अब्दुल्ला ने इसी तरह के मीम को साझा करते हुए लिखा था कि इस वक्त गंभीर और भयावह समय है, इसलिए यह छोटे मजाक दुख नहीं पहुंचाते। 

इसके बाद इस ट्वीट पर कवि कुमार विश्वास की नजर पड़ गई। उन्होंने उमर अब्दुल्ला के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  हास-परिहास को पाल-पोस कर “जिंदा”रखने पर बधाई।

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कुछ इस तरह लिखा था कि जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है। जरूरी नहीं कि बंधन में बाध्यता भी हो ! हास-परिहास को पाल-पोस कर “जिंदा” रखने पर बधाई !

इसके अलावा बता दें कि लॉडाउन के आदेश के बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। इस मामले में कुमार अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से रख चुके हैं। दरअसल, कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को अभी भी यहां हल्के में लिया जा रहा है। इसका नमूना एक वायरल वीडियो में दिखा। रेलवे स्टेशन पर एक सरकारी कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है जो लापरवाही यात्रियों की जांच कर रहा है। इस वीडियो को कवि व नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा देश और स्वंय को बचाना है तो आत्म अनुशासन से बचा लीजिए। 

कुमार विश्वास के मुताबिक यह वीडियो प्रोन ट्रांसपोर्ट सिस्टम रेलवे स्टेशन का है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि देश के सबसे बड़े संक्रमण प्रोन ट्रांसपोर्ट सिस्टम रेलवे पर Covid 19 की सरकारी कर्मचारी द्वारा जाँच का ये वीडियो किसी ने भेजा है! तभी बार-बार कह रहा हूँ, देश और स्वयं को बचाना है तो आत्म अनुशासन से बचा लीजिए! सरकारों की सोच और क्षमता सीमित है! वो इस दैत्य से नहीं बचा पाएगी। 

बता दें कि इस वीडियो में रेलवे स्टेशन पर बैठा यह कर्मचारी लापरवाही से कोरोना टेस्ट की जांच कर रहा है। वीडियो में कर्मचारी एक हाथ में फोन लेकर बात कर रहा है तो दूसरे हाथ में मशीन से यात्रियों की जांच कर रहा है। 

देखें लोगों  के रिएक्शन

वहीं, श्रीलंका से लौटे गुजरात के 52 वर्षीय एक व्यक्ति में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले अब आठ हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नया मरीज वडोदरा का निवासी है। वडोदरा की कलक्टर शालिनी अग्रवाल ने कहा, “ श्रीलंका की यात्रा से लौटा एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। वह उस समूह का हिस्सा था जो हाल में श्रीलंका की यात्रा पर गया था।”

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनउमर अब्दुल्लानरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल