जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री सीएम उमर अब्दुल्ला की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में अब्दुल्ला की दाढ़ी बढ़ी हुई नजर आ रही है। साथ ही इस फोटो में अब्दुल्ला टोपी पहने बड़ी सफेद दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं। उमर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
बता दें कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को राज्य में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के निरस्त किये जाने के बाद एहतियातन 49 वर्षीय उमर अब्दुल्ला अभी भी पुलिस की हिरासत में रखे गए हैं।
फिलहाल, उमर को वर्तमान में हरि निवास में रखा गया है, उन्हें स्थानांतरित किये जाने की संभावना है।