ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित नंदनकानन जूलोजिकल पार्क में सफेद टाइगर ने दो बच्चों को जन्म दिया है। इस टाइगर को स्नेहा नाम दिया गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मुकुंदपुर स्थित व्हाइट टाइगर सफारी में तीन वर्षीय एक शेरनी ने तीन शावकों को जन्म दिया था। उस शेरनी का नाम जैस्मिन है।बच्चों को जन्म देने के दौरान जैस्मिन शेरनी पहली बार माँ बनी थी। जैस्मिन सहित एक अन्य शेर को भी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले स्थित एक पार्क से साल 2018 में मुकुंदपुर टाइगर सफारी में लाया गया था। तब जैस्मिन सिर्फ दो साल की थी।
भुवनेश्वर के नंदन कानन पार्क में सफेद बाघिन 'स्नेहा' ने 2 शावकों को दिया जन्म, देखें तस्वीर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2020 14:30 IST