घास काटने में व्यस्त थी महिला, पीछे से आए हवाई जहाज ने मार दी टक्कर
By वैशाली कुमारी | Updated: July 7, 2021 21:12 IST2021-07-07T21:12:06+5:302021-07-07T21:12:06+5:30
कनाडा से एक बेहद चौकाने वाली ख़बर सामने आई है। कुछ ही दिन पहले ब्रिटिश कोलंबिया समेत कुछ क्षेत्रों में भयानक गर्मी पड़ रही थी जिससे तंग आकार कुछ युवाओं ने सैकड़ों लोगों को मार दिया था।

कनाडा से एक बेहद चौकाने वाली ख़बर सामने आई है।
कनाडा से एक बेहद चौकाने वाली ख़बर सामने आई है। जहां पर एक महिला घास काट रही थी, लेकिन इसी दौरान वह एक हवाई जहाज का शिकार हो गई। जिसके बाद महिला की मौत हो गई है।
27 वर्षीय एक महिला दोपहर में मॉन्ट्रियल में मौजूद सेंट स्प्लिट एयर फील्ड के पास ट्रैक्टर की मदद से घास काट रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक विमान ने तभी उसके पीछे से उड़ता हुआ आया और उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया।
आपको लग रहा होगा कि यह महिला किसान रही होगीं, लेकिन यह किसान नहीं बल्कि एक कंपनी में काम करती है। यह कंपनी स्प्लिट एयर फील्ड के मेनटेनेंस का काम देखती है। स्प्लिट एयर फील्ड में घास बड़ी बड़ी हो गई थी। इस महिला को घास काटने का काम दिया गया था, लेकिन घास काटने के दौरान ही वह अपनी जिंदगी गंवा बैठी।
कंपनी की तरफ़ से कहा गया है कि विजिबिलिटी कम होने की वजह से ये हादसा हुआ है। ये भी कहा जा रहा है कि मौसम प्लेन उड़ाने के लिए अनकूल नहीं था इसलिए ये हादसा हुआ। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यह हादसा बेहद खतरनाक था। कोई भी ऐसे हादसे के बारे में सोच भी नहीं सकता है। दुर्भाग्यवश यह हादसा हो गया और एक महिला को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा।
आपको बता दें कि जिस विमान से हादसा हुआ वह प्लेन चीन द्वारा निर्मित किया गया था। इस विमान के नाम नेनचेंग सीजे-6 है। इस विमान में लगे विंग से महिला के परखच्चे उड़ गए।